, प्रयागराजः उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में वर्ष 2011 की जीव विज्ञान विषय की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का शुक्रवार को साक्षात्कार कराया। इसके लिए लिखित परीक्षा में सफल 164 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन 75 अभ्यर्थी ही सम्मिलित हुए। 89 अभ्यर्थी साक्षात्कार देने नहीं पहुंचे, यानी आधे से अधिक अभ्यर्थी नहीं आए।
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
इस भर्ती के लिए वर्ष 2011 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आवेदन लिए थे। इसकी लिखित परीक्षा चयन बोर्ड ने 17 जून 2016 को कराई। परिणाम घोषित किए जाने में देरी किए जाने पर अभ्यर्थी हिमांशु मिश्र व चार अन्य ने परिणाम घोषित किए जाने की मांग लेकर हाई कोर्ट में याचिका लगाई। इसके अलावा जीव विज्ञान संघर्ष मोर्चा के जितेंद्र यादव की अगुवाई में अभ्यर्थियों ने भर्ती पूरी किए जाने की मांग को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी। हाई कोर्ट के आदेश पर लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ, लेकिन भर्ती पुरानी होने कारण चयन बोर्ड ने परिणाम घोषित करने के पहले पदों का सत्यापन कराया। सत्यापन में 35 पट ही रिक्त मिले। ऐसे में आठ जनवर 2023 को परिणाम घोषित किया गया जिसमें 35 पदों पर साक्षात्कार के लिए 164 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए इसके बाद साक्षात्कार अब नए गठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने कराया। साक्षात्कार कराए जाने के साथ ही आयोग के अधिकारी परिणाम घोषित करने की तैयारी में हैं। इस तरह परिणाम घोषित किए जाने के साथ यह भर्ती 14 वर्ष में पूरी हो सकेगी।