जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि समस्त जिला समन्वयक एवं खंड शिक्षा अधिकारी के सहयोग से वर्तमान लक्ष्य 1819 के सापेक्ष 1077 विद्यालयों का निरीक्षण शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।
जिलाधिकारी ने डायट एसेसमेंट, निपुण विद्यालय, मध्यान्ह भोजन, कायाकल्प, ब्लॉकवार डीबीटी पेंडेंसी की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि मध्याह्न भोजन में बच्चों को आंवले का अचार भी दिया जाए। जनपद स्तरीय अधिकारी नियमित अंतराल पर कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में रविवार को स्वयं जाकर बच्चों के साथ भोजन करें तथा उन्हें प्रोत्साहित करें। उधर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक
सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चिन्हित माफियाओं को सजा दिलाने के लिए प्रभावी कार्यवाई की जाए। विशेष रूप से गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी की जाए ताकि अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाई जा सकेकहा कि पॉक्सो और महिला अपराध से सम्बन्धित मामलों में प्रभावी कार्यवाही की जाए.
डीएम ने सिरकोनी ब्लॉक का किया निरीक्षण
जफराबाद। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शुक्रवार को सिरकोनी ब्लॉक का निरीक्षण किया। डडीएम ने ब्लाक कार्यलय, मनरेगा कक्ष आदि को देखा। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। कार्यालय में साफ-सफाई देखकर डीएम ने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि कार्यालय में आने वाले लोगों से अच्छा बर्ताव करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। फाइलों का रख- रखाव सही होना चाहिए।