लखनऊ, प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों के ऐसे शिक्षक जो ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करा रहे हैं, छात्रों का पंजीकरण व उनकी नियमित उपस्थिति आनलाइन दर्ज कर रहे हैं, सूचनाओं का आदान-प्रदान व विद्यालय प्रबंधन में डिजिटल माध्यम का अधिक से अधिक प्रयोग कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। ऐसे अध्यापकों को इनफार्मेशन-कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) पुरस्कार दिया जाएगा।
- चार वर्षीय ग्रेजुएट्स के लिए एक वर्षीय बीएड: सवाल और उसका जवाब
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में हुई कैबिनेट बैठक से प्रदेश को विकास कई कई महासौगातें दी, 10 प्रस्ताव मंजूर
- Primary ka master: उच्चीकृत कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, करें आवेदन
- पांच साल में 21 फीसदी बढ़ गई महंगाई, पर सबसे अधिक टैक्स भरने वालों को नहीं मिली कोई राहत
- रेलवे में टीजीटी समेत 1036 भर्तियां, इतनी रहेगी सैलरी , देखें
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से मंगलवार को इस संबंध में सभी जिलों से 30 नवंबर तक सर्वश्रेष्ठ दो-दो शिक्षकों के नाम राज्य स्तरीय आइसीटी प्रतियोगिता के लिए मांगे गए हैं।
एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डा. पवन कुमार की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर जिला स्तर पर पारदर्शी चयन के माध्यम से राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों के नाम भेजने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में यह भी कहा गया है कि विद्यालयों में रोचक ढंग से विद्यार्थियों को पढ़ाई कराने पर जोर दिया जा रहा है। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित किया गया है और इसका अधिक प्रयोग किया जाए, इसके लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।