मथुरा/मांट, बेसिक शिक्षा अधिकारी के चालक द्वारा एक स्कूल निरीक्षण का निरीक्षण करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रकरण को लेकर बीएसए ने फोटो वायरल करने वालों को नोटिस व विद्यालय प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा है। है। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें वायरल करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात बीएसए ने कही है।

- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स
- अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य डाक्यूमेंट्स
- यूपी के स्कूलों की बदली टाइमिंग, जिलाधिकारियों को मिले सख्त निर्देश; श्रमिकों को मिलेगी दोपहर में छूट
- इस जिले के विद्यालयों में कल 5 अप्रैल को अवकाश घोषित , देखें आदेश
नौहझील ब्लॉक के गांव नोशेरपुर में 9 नवंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त निरीक्षण को पहुंचे थे। वहां पर वह अपने चालक को छोड़ कर खुद समीप के गांव के स्कूल का निरीक्षण करने चले गए। कई दिन से चालक का कुर्सी पर बैठकर कथित तौर पर रजिस्टर चेक करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस बारे में बीएसए सुनील दत्त का कहना है कि जिस चालक महिपाल का फोटो वायरल किया जा रहा है, उसे 6 माह पहले हटा दिया गया है। ऐसे में कैसे सम्भव है कि महिपाल 9 नवंबर को विद्यालय में चेकिंग कर रहा था। उन्होंने बताया कि फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे साजिश के तहत वायरल किया गया है। फोटो वायरल करने वाले निलम्बित शिक्षक आलोक उपाध्याय, पुष्पेन्द्र सिंह को नोटिस दिया गया है।
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिसमें पूछा गया है कि क्या वह चालक महिपाल को नहीं पहचानते। यदि पहचानते हैं तो उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया। उन्होंने बताया कि चंद शिक्षक फर्जी यूनियन बना कर आधिकारियों को एंटी करप्शन का भय दिखा कर उगाही करते थे। इनके खिलाफ जब सख्त कार्रवाई की गई तो वे तिलमिला उठे। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी व एसएसपी को भी पत्र लिखा गया है। शिक्षकों का ये गुट सेवा नियमावली का उल्लंघन कर विभाग के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार भ्रामक खबरे फैला रहा है, जो भी शिक्षक इसमें लिप्त हैं, उन सभी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।