लखनऊ में शासन ने प्राइमरी स्कूलों के लिए 25 फीसदी कम्पोजिट ग्रांट जारी की है। इससे स्कूल स्मार्ट कक्षाएं, रंगाई पुताई और मरम्मत का काम कर सकेंगे। खर्च का ब्योरा 30 नवम्बर तक अपलोड करना होगा। यह राशि…
प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापक विकास से जुड़े काम करा सकें। शासन ने स्कूलों को कम्पोजिट ग्रांट का 25 फीसदी राशि जारी कर दी है। जल्द ही कम्पोजिट ग्रांट का पैसा स्कूलों के खाते में पहुंच जाएगा। इससे स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं, रंगाई पुताई और मरम्मत आदि के काम करा सकेंगे। इस राशि से कराए गए काम और खर्च का ब्योरा 30 नवम्बर तक प्ररेणा और प्रबंध पर अपलोड करना होगा।
- बदलाव : पांचवीं और आठवीं कक्षा में असफल होने पर रोकना, अब कक्षा पांच एवं आठ के कमजोर छात्रों को अनिवार्य कक्षोन्नति नहीं दी जाएगी, अब होगा यह
- आंगनबाड़ी भर्ती विज्ञापन
- इलाहाबाद हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश शुरू, जानें कामकाज कब से होगा शुरू
- Primary ka master: स्कूल से अध्यापक गैरहाजिर, बच्चों को पढ़ाती मिली रसोइया
- तहसील में बवाल, एंटी करप्शन टीम जान बचाकर भागी, एक जख्मी
लखनऊ में 1618 प्राइमरी व जूनियर स्कूल संचालित हो रहे हैं। स्कूल महानिदेशक कंचन वर्मा ने स्कूलों को 25 फीसदी कम्पोजिट ग्रांट जारी की है। इससे पहले कम्पोजिट ग्रांट फरवरी में जारी होती थी। पोर्टल पर दबाव के चलते इस राशि का उपयोग कई स्कूल नहीं कर पाते थे। लिहाजा इस बार पहले ही कम्पोजिट ग्रांट जारी की गई है। इस राशि से प्रधानाध्यापक और शिक्षक टैबलेट में सिमकार्ड को रिचार्ज कराने के अलावा स्मार्ट कक्षाएं, रंगाई पोताई और अन्य जरूरी मरम्मत के काम होंगे। यह राशि बीएसए कार्यालयों को भेज दी गई है। अधिकारी जल्द ही स्कूलों में भेज देंगे। ताकि स्कूलों के प्रधानाध्यापक जरूरत के अनुसार जरूरी चीजों की खरीददारी व काम करा सकें। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि कम्पोजिट ग्रांट जल्द ही स्कूल वार स्कूल प्रबंध समिति (एसएमसी) के अगला लेख बैंक खाते में भेज दी जाएगी।