यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए घोषित कार्यक्रम में कुछ विषयों में समय अंतराल को लेकर आपत्ति जताई गई है। परीक्षार्थियों की मांग पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश संरक्षक डा. हरिप्रकाश यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव (प्रशासन) सरदार सिंह को ज्ञापन सौंपा। विसंगति दूर कर संशोधन किए जाने की मांग की गई है। परीक्षा कार्यक्रम में एक मार्च 2025 को प्रथम पाली में हाईस्कूल गणित एवं द्वितीय पाली में हाईस्कूल आटोमोबाइल और वाणिज्य विषय की परीक्षा है तथा चार मार्च को प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान व द्वितीय पाली में हाईस्कूल कृषि विषय की परीक्षा है।
- बेसिक शिक्षा परिषद् के अधीन कार्यरत् शिक्षक/ शिक्षिका / कर्मचारी के निलम्बन, जांच प्रक्रिया एवं निलम्बन से बहाली के सम्बन्ध में
- विद्यालय में बच्चों को लाने एवं ले जाने हेतु वाहन उपयोग के सम्बन्ध में।
- नए साल में परिषदीय स्कूलों में होगी शतरंज प्रतियोगिता
- मौसमअपडेट : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच 44 जिलों में बारिश का अलर्ट, नए साल पर गिरेगा पारा, जानिए मौसम का अलर्ट
- पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़ी गई फर्जी अभ्यर्थी , अभिलेखों की जांच,शारीरिक परीक्षण के दौरान खुलासा
इसी तरह प्रथम पाली में इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग के लिए लेखाशास्त्र विषय तथा द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट अर्थशास्त्र की परीक्षा प्रस्तावित है। चूंकि हाईस्कूल में विज्ञान अनिवार्य विषय है, इसलिए जो छात्र प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा देंगे वही छात्र द्वितीय पाली में कृषि विषय लिए होने पर उसकी भी परीक्षा देंगे।
इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग के छात्र सुबह की पाली में लेखाशास्त्र विषय की परीक्षा देंगे और अर्थशास्त्र विषय पढ़ने वाले परीक्षार्थी द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा देंगे। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप, प्रदेश मंत्री तीर्थराज व संदीप शुक्ल आदि सम्मिलित रहे।