इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दो विषयों के शिक्षक भर्ती (प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर) के लिए बुधवार को इंटरव्यू कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उर्दू विषय का इंटरव्यू पांच और गणित विषय का इंटरव्यू छह नवंबर से प्रस्तावित है। यह इंटरव्यू इविवि के गेस्ट हाउस में सुबह नौ बजे से आयोजित किया जाएगा।

इविवि की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार उर्दू विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पीडब्ल्यूडी ए वर्ग के आठ, ओबीसी वर्ग के 16 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। इन सभी का इंटरव्यू पांच नवंबर को प्रस्तावित है। इसी दिन एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के चार अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए काल किया गया है। इसी दिन प्रोफेसर पद में ओबीसी वर्ग के तीन और अनारक्षित वर्ग के चार अभ्यर्थियों इंटरव्यू होगा। उर्दू विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर अनारक्षित वर्ग के 24 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। इन सभी इंटरव्यू छह नवंबर को प्रस्तावित है।
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राओं के नामांकन के सम्बन्ध में।
- अल्पसंख्यक विद्यालय में RTE एक्ट का प्रभाव एवं पदोन्नति मामला
- ब्रेकिंग न्यूज : सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति में टेट की अनिवार्यता की सुनवाई पूरी ऑर्डर रिजर्व👇
- Primary ka master : स्कूल में बच्चों से काम कराने का वीडियो वायरल, जांच में सामने आई ईको क्लब की सच्चाई
- Primary ka master: “परिषदीय स्कूलों में प्रवेश नियमों में बदलाव: अभिभावकों को राहत, नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य”
गणित विभाग में प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के आठ और ओबीसी वर्ग के चार अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया है। इन सभी का इंटरव्यू छह नवंबर को संभावित है। एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के 16, ओबीसी वर्ग के 11, एससी वर्ग के छह अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया। सभी को सात नवंबर को इंटरव्यू होगा। असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के 20 और ओबीसी वर्ग के 17 अभ्यर्थियों को आठ नवंबर को बुलाया गया है। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए ईडब्ल्यूएस के आठ, एसटी के आठ अभ्यर्थियों को सात नवंबर को इंटरव्यू के लिए बुलाया।