सिद्धार्थनगर। ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध को लेकर परिषदीय शिक्षक मंगलवार को भी लामबंद रहे। अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षक संघ के लोगों ने बैठक कर रणनीति बनाई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों व संघर्ष समिति के लोगों ने बीआरसी भवन में बैठक कर ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करने का निर्णय लिया है। हाफ सीएल, उपार्जित अवकाश, कैशलेस चिकित्सा, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आदि मांग पूरी करने की मांग की है।
- 69000 शिक्षक भर्ती : फिर से निराश हुए अभ्यर्थी, नहीं हो सुनवाई, अगली डेट 19 नवंबर प्रस्तावित
- जनपद में छात्र उपस्थिति और एमडीएम पंजिका को ऑनलाइन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है , देखें यह आदेश
- 16 नवंबर का इस जनपद में अवकाश घोषित , देखें आदेश
- UPSSSC कार्यक्रम हुआ जारी, देखें एग्जाम डेट
- वर्ष 2023-24 के स्थल परिवर्तन अनुमोदित एवं अन्य वर्षों के अनारम्भ/अवशेष निर्माण कार्यो वाले विद्यालयों में निर्माण कार्य शुरू कराये जाने के सम्बन्ध में।
संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी और महामंत्री योगेंद्र पांडेय ने कहा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से आठ जुलाई से पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन, ऑनलाइन उपस्थिति देने का आदेश निर्गत किया गया है जो कि तुगलकी फरमान है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ल ने कहा कि विभागीय व सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहकर शिक्षक, छात्रहित व शिक्षाहित में इस आदेश का बहिष्कार कर रहा है। संघ के मंत्री पंकज त्रिपाठी और कोषाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि शिक्षकों में शासन व विभाग के प्रति व्यापक आक्रोश है।
डुमरियागंज : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन व डिजिटल उपस्थित के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को भी शिक्षकों का विरोध जारी रहा। जिला मुख्यालय पर शिक्षकों द्वारा ज्ञापन भी दिया गया। संघ के जिला मंत्री अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती है विरोध जारी रहेगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को शिक्षकों ने विद्यालय पर उपस्थित रहकर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया था। 11 जुलाई को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। मंगलवार को डुमरियागंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय जलालपुर, परसा, तेनुहार नवीन, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौहनिया राज एजखौली, अरनी, वासा दरगाह, डुमरियागंज, बढ़नी चाफा भवानीगंज आदि विद्यालयों में शिक्षकों ने अपना विरोध दर्ज कराया।
भनवापुर में भी शिक्षक रहे लामबंद
भनवापुर। ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षकों का ऑनलाइन हाजिरी का विरोध मंगलवार को भी जारी रहा है। सुबह 11 बजे प्राथमिक विद्यालय मल्हवार में इंचार्ज प्रधानाध्यापक राम सकल, सहायक अमित कुमार व शिक्षा मित्र मंजू मिश्र मौजूद मिली जो बच्चों को पढ़ाने के काम में जुटे रहे। इसीक्रम में सुबह 11:30 प्राथमिक विद्यालय उजैनियां यहां प्रधानाध्यापक अखिलेश चौधरी, सहायक विकास मौजूद मिले बच्चों का मध्याह्न अवकाश चल रहा था। बच्चे मीनू के अनुसार बने चावल दाल खा रहे। दोपहर 12:15 मिनट प्राथमिक विद्यालय वीरपुर कोहल में मौजूद इंचार्ज प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चतुर्वेदी, सहायक अनिल कुमार चतुर्वेदी, शिक्षामित्र रीता देवी व मगन लाल उपस्थित रहे।