बदायूं : स्नेहा सिंह को इंतजार था कि 27 नवंबर को रिश्तेदार की शादी का कार्ड आएगा। 12 नवंबर की दोपहर उनके फोन पर अनजान वाट्सएप नंबर से डिजिटल कार्ड और उसके साथ एपीके (एंड्रायड पैकेज किट) फाइल आई। स्नेहा ने बेफिक्री से उस फाइल को डाउनलोड किया… कुछ ही देर में उनके खाते से 20 हजार रुपये निकल गए। ऐसा ही आवास विकास निवासी मनोज गुप्ता के साथ हुआ। 16 नवंबर को वाट्सएप नंबर पर आया डिजिटल कार्ड देखने लगे। उसमें दिख रहे चेहरे को पहचान रहे थे, इतने में मैसेज आया कि एप डाउनलोड करें। मनोज सतर्क थे, समझ गए कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने तुरंत डिजिटल कार्ड डिलीट कर दिया।
- शादी कार्ड में ‘सपरिवार’ की जगह लिख दी गजब बात, पढ़ने वाले नहीं रोक पा रहे हंसी
- Post Office Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे ₹2,32,044 रुपये इतना जमा करना होगा, पढ़िए सूचना
- अल्प मानदेय के चलते दीपक कुमार ने शिक्षामित्र पद से दिया इस्तीफा, देखे सम्बन्धित लैटर
- डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) प्रशिक्षण 2024 प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने तथा आवंटित संस्थान में अभिलेखीय जॉच / प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु समय सारिणी
- निपुण लक्ष्य का आकलन न किये जाने के सम्बन्ध में।
आप वाट्सएप यूजर हैं तो सतर्क हो जाइए। किसी भी अनजान नंबर से आने वाले वीडियो को डाउनलोड कतई मत करिए। साइबर ठगों ने नया पैंतरा अपनाते हुए डिजिटल कार्ड भेजने शुरू किए हैं। वाट्सएप यूजर समझते हैं कि किसी ने आमंत्रण भेजा होगा मगर उस वीडियो में एंड्रायड पैकेज किट (एपीके) होती है। उस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फोन का कंट्रोल ठग के पास पहुंच जाता है। हैकर आपके फोन में आइ-मोबाइल एप, गूगल-पे, पेटीएम आदि का उपयोग करना शुरू कर देता है। उससे रकम दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लेता है। साइबर थाना प्रभारी विनोद कुमार वर्धन ने बताया कि समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें।