अमरोहा। परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को अब अपने ऐतिहासिक स्थलों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इसके लिए परियोजना निदेशालय से निर्देश भी मिल चुके हैं। जिसमें जिले से सौ बच्चों को चयन किया जाएगा। भारत एक ऐतिहासिक विविधताओं वाला देश है।
जिले से 100 बच्चों को भ्रमण के लिए होगा चयन
- बूंदाबांदी से गिरा पारा अभी और बढ़ेगी ठंड, 27 व 28 को ओले गिरने की संभावना
- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली इन 03 जिलों की विज्ञप्ति
- बाल विवाह के जोखिम में देश भर के 11.49 लाख बच्चे, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों पर एहतियात बरतें
- बदलाव: पुरानी गाड़ी बेची तो जीएसटी ‘मुनाफे’ पर ही चुकाना होगा
स्कूलों के बच्चों भी अपनी ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू हो सके। इसके लिए व्यवस्था की गई है। किताबों और चित्रों के माध्यम से विद्यार्थियों की समझ बढ़ाने के साथ ही विभाग अब उनको ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराएगा। जिससे की
विद्यार्थी मौके पर जाकर इतिहास को समझ सकें। जिला समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि जिले से 100 बच्चों को भ्रमण कराने के निर्देश मिले हैं। हर ब्लॉक से 15- 15 बच्चों को चयन कर उनको में ऐतिहासिक धरोहरों वाले स्थलों का भ्रमण कराते हुए जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह तक बच्चों को भ्रमण कराया जाना है।