अमरोहा। परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को अब अपने ऐतिहासिक स्थलों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इसके लिए परियोजना निदेशालय से निर्देश भी मिल चुके हैं। जिसमें जिले से सौ बच्चों को चयन किया जाएगा। भारत एक ऐतिहासिक विविधताओं वाला देश है।
जिले से 100 बच्चों को भ्रमण के लिए होगा चयन

- इस हफ्ते सताएगी गर्मी, चार दिन हीटवेव का अलर्ट
- स्कूल में बच्चों के सामने जाम छलकाने पर दो शिक्षक सस्पेंड
- फोनपे के जरिए यूपीआई लेन-देन में हुई परेशानी
- बच्चों के प्रवेश की सूचना पोर्टल पर दें
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के हिंदी के प्रश्नों पर की आपत्ति
स्कूलों के बच्चों भी अपनी ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू हो सके। इसके लिए व्यवस्था की गई है। किताबों और चित्रों के माध्यम से विद्यार्थियों की समझ बढ़ाने के साथ ही विभाग अब उनको ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराएगा। जिससे की
विद्यार्थी मौके पर जाकर इतिहास को समझ सकें। जिला समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि जिले से 100 बच्चों को भ्रमण कराने के निर्देश मिले हैं। हर ब्लॉक से 15- 15 बच्चों को चयन कर उनको में ऐतिहासिक धरोहरों वाले स्थलों का भ्रमण कराते हुए जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह तक बच्चों को भ्रमण कराया जाना है।