बागपत। परिषद की ओर से आज बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की जाएगी। सूची जारी होने पर विभाग की ओर से केंद्र निर्धारण को लेकर आपत्तियां मांगी जाएगी। छह नवंबर तक आपत्ति दर्ज करने के बाद 11 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसके उपरांत परिषद की ओर से परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा में केंद्र निर्धारण को लेकर विद्यालयों का सत्यापन कराया गया था। सत्यापन के उपरांत विभाग की ओर से विद्यालयों की सूची परिषद को भेज दी थी। अब शनिवार को परिषद की ओर से परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की जाएगी। विभाग की ओर से अनंतिम सूची का प्रकाशन कर छह नवंबर तक आपत्तियां दर्ज की जाएगी और इसके उपरांत
11 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
उपरांत केंद्रों की प्रस्तावित सूची परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसके उपरांत परिषद की ओर से 15 नवंबर तक छात्र आंवटन संख्या सहित परीक्षा केंद्रों की सूची 15 नवंबर तक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसके उपरांत प्रबंधक प्रधानाचार्य, छात्र या फिर अभिभावक को 20 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने का अंतिम मौका दिया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि परिषद की ओर से शनिवार को परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी होने पर आपत्तियां दर्ज कर उनका निस्तारण कराया जाएगा