बाजारशुकुल (अमेठी)। प्राथमिक स्कूल में कार्यरत शिक्षक की बृहस्पतिवार को मामूली विवाद में पिता-पुत्र ने पिटाई कर दी। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को शिक्षक संगठन आक्रोशित हो गए। संगठन के बैनर तले शिक्षकों ने थाने के गेट पर प्रदर्शन किया। पुलिस से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर शिक्षक शांत हो गए।

- अंत:जनपदीय/अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण
- Gold Price: तो क्या 1.30 लाख रुपये हो जाएगा सोना? ट्रेड वॉर और मंदी की आशंका से बढ़ेगी कीमत
- परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) में ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत आदेश जारी
- मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, आगामी 3 दिनों तक इन जिलों में आंधी व बारिश का अलर्ट
- आज पदोन्नति में टीईटी की अनिवार्यता मामले पर राहुल पाण्डेय की SPLAD 371/2024 की सुनवाई हुई, पढ़ें आज का सार
बाजारशुकुल थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल पूरे शुकुल मवैया रहमतगढ़ में कार्यरत शिक्षक विनय प्रकाश गौतम जैनबगंज बाजार में हरिनाथ यादव के मकान में किराए पर रहते हैं। आरोप है कि बृहस्पतिवार को छत पर रखी टंकी से बह रहे पानी को बंद करने गए थे। इसी बीच पड़ोसी पिता-पुत्र ने अभद्रता करते हुए डंडों से उनकी पिटाई कर दी। बचाव में साथ रहने वाले शिक्षक अनिल कुमार पहुंचे तो उनके साथ भी अभद्रता की।
पीड़ित शिक्षक विनय ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो
शुक्रवार को शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुश पांडेय संग कई शिक्षक थाने पहुंच गए। गेट पर पहुंचे आक्रोशित शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया। एसओ दयाशंकर ने शिक्षकों कार्रवाई का भरोसा दिया, तक शिक्षक माने। एसओ ने बताया कि मामले की जांच कर केस दर्ज किया जाएगा।