जागरण • लंभुआ (सुलतानपुर) : शिक्षण शुल्क हड़पने
में नेशनल एकेडमी स्कूल के प्रबंधक ने कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य, लेखाकर तथा कंप्यूटर आपरेटर के खिलाफ मुकदमा कराया है। आरोप है कि इन लोगों ने शिक्षण शुल्क लाखों रुपये हड़प लिए और मांगने पर गाली व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
प्रबंधक शेष प्रकाश पांडेय ने तहरीर में कहा है कि हमारे कालेज में कोतवाली नगर के अमहट में कांशीराम कालोनी निवासी रानाबानो कालेज में प्रधानाचार्य, रतनपुर प्रतापपुर निवासी शुभलक्ष्मी यादव लेखाकार तथा विवेकानंद नगर निवासी आशीष पांडेय कंप्यूटर आपरेटर के पद पर तैनात थे। विद्यालय में जो भी शिक्षण शुल्क जमा होता था, वह इन्हीं लोगों के पास जाता था। आनलाइन व आफलाइन धन यही लोग रजिस्टर में भी चढ़ाते थे। आरोप है कि अभिभावकों को शुल्क जमा करने के बाद रसीद काट कर तो दे देते थे,
पर उसका विवरण स्कूल रिकार्ड व कंप्यूटर में दर्ज नहीं करते थे। इसके अलावा क्यूआर कोड तथा गूगलपे व फोनपे पर आने वाली रकम व्यक्तिगत खाते में उपयोग करने लगे थे। पूछताछ व जांच में लेखाकार शुभलक्ष्मी के बैंक अकाउंट में दो लाख 66 हजार पांच सौ 67 रुपये जाने की जानकारी हुई। आरोप है कि प्रधानाचार्य राना बानो तीन लाख 72 हजार 889 तथा कंप्यूटर आपरेटर आशीष पांडेय ने ढाई लाख रुपये हड़प लिए। पूछताछ में तीनों आरोपितों ने रकम वापस करने की बात कही थी, लेकिन धीरे-धीरे विद्यालय आना छोड़ दिया। आरोप है कि फोन करने पर अब गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाल अखंड देव मिश्र ने बताया की आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है।