नई दिल्ली, । सीबीएसई ने डमी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को 21 विद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी। इसमें से 16 स्कूल दिल्ली, जबकि पांच राजस्थान के कोटा और सीकर में हैं।

- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस
इसके अलावा छह स्कूलों का उच्चतर माध्यमिक (12वीं) का दर्जा घटाकर माध्यमिक (10वीं) कर दिया गया। यह कदम सितंबर में राजस्थान और दिल्ली के विद्यालयों में किए गए निरीक्षण के बाद उठाया गया है। निरीक्षण में इन स्कूलों में कई खामियां मिलीं थीं। सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा कि डमी या बिना-उपस्थित प्रवेश की प्रथा, स्कूली शिक्षा के मूल उद्देश्य के विपरीत है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं पर स्कूलों को नोटिस भेजा गया था। जवाब की जांच के बाद निरीक्षण निष्कर्षों और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की गई।