नई दिल्ली, । सीबीएसई ने डमी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को 21 विद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी। इसमें से 16 स्कूल दिल्ली, जबकि पांच राजस्थान के कोटा और सीकर में हैं।

- प्रेरणा पोर्टल पर ऐसे करें मार्क्स की फीडिंग
- मानव सम्पदा पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात एरियर की चरणगत भुगतान प्रक्रिया
- सत्र 2024-25 में परीक्षाफल उपरोक्त संशोधित होलिस्टिक कार्ड pdf के अनुसार ही बनाएं जिससे भविष्य में किसी तकनीकी समस्या का सामना न करना पड़े
- बिहार : 40 वर्षीय शिक्षिका 20 साल के युवक संग फरार, पति ने कहा – सब्जी बेचकर बनाया था शिक्षिका..
- अब बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन पांच मई तक, परीक्षा एक जून को
इसके अलावा छह स्कूलों का उच्चतर माध्यमिक (12वीं) का दर्जा घटाकर माध्यमिक (10वीं) कर दिया गया। यह कदम सितंबर में राजस्थान और दिल्ली के विद्यालयों में किए गए निरीक्षण के बाद उठाया गया है। निरीक्षण में इन स्कूलों में कई खामियां मिलीं थीं। सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा कि डमी या बिना-उपस्थित प्रवेश की प्रथा, स्कूली शिक्षा के मूल उद्देश्य के विपरीत है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं पर स्कूलों को नोटिस भेजा गया था। जवाब की जांच के बाद निरीक्षण निष्कर्षों और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की गई।