नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय समिति कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नौ नवंबर को बंद कर देगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं जेएनवी एसटी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन वेबसाइट cbseitms.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, जेएनवीएसवी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख पहले 30 अक्तूबर, 2024 थी, लेकिन बाद में उसे नौ नवंबर तक बढ़ा दिया गया था। एडमिशन के लिए सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन आठ फरवरी, 2024 को किया जाएगा। परीक्षा का समय 11 बजे से 1:30 बजे तक होगा। कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं रजिस्ट्रेशन करते समय कैंडिडेट को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे वैलिड फोटो आईडी, फोटोग्राफ, सिग्नेचर, अभिभावक के सिग्नेचर और अकैडमिक मार्कशीट आदि अपलोड करने होंगे

- सामान्य ट्रांसफर का बड़ा तोहफा: आठ साल बाद अंत:-अंतर्जनपदीय तबादले शुरू
- यूपी के दीनी मदरसों में अब बिना आधार के प्रवेश नहीं
- डिग्री शिक्षक बनने का मौका , बीएड के 107 पदों पर आवेदन
- श्रमिकों के लिए विशेष आएगी पेंशन योजना
- मातृत्व छुट्टी से मना नहीं कर सकते: सुप्रीम कोर्ट