राठ (हमीरपुर)। कक्षा आठ के छात्र ने शुक्रवार को कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि किशोर छह महीने से मोबाइल पर पबजी से मिलता जुलता कोई गेम खेल रहा था। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर अस्पताल से चले गए। राठ के पठानपुरा मोहल्ला निवासी रामप्रताप अहिरवार ने बताया कि वह तहसील में संग्रह अनुसेवक हैं। उनके छोटे बेटे मनीष कुमार (14) ने शुक्रवार सुबह 10 बजे कमरे का दरवाजा बंद कर चादर के सहारे पंखे से फंदा लगा लिया।

- वरिष्ठ शिक्षिका के चार्ज न लेने पर नोटिस👆🏻
- अभी तक बीएसए कार्यालय द्वारा पारस्परिक स्थानान्तरण का वेरिफिकेशन करने वाले जनपदों की सूची—
- निपुण भारत चैम्पियन पुरस्कारों की घोषणा के संबंध में
- Primary ka master: म्यूच्यूअल स्थानांतरण 🤝 आप दिए गए लिंक के माध्यम से यह जांच सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं।👇
- चंदौली : एआरपी की काउंसलिंग के संबंध में।।