प्रयागराज। हाईकोर्ट में शिक्षामित्रों को सम्मानजनक गुजारा भत्ता न देने संबंधी अवमानना याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की अदालत वाराणसी के विवेकानंद की अवमानना याचिका पर सुनवाई कर रही है।

- माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 14 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया है
- UP Board 10th, 12th Result : क्या 15 अप्रैल को जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट, UPMSP ने दिया
- PM पोषण योजना के अंतर्गत ‘सामग्री लागत’ में वृद्धि
01/05/2025 से होगी लागू
- स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती दिनांक-14.04.2025 से 15 दिवसीय कार्यक्रम (दिनांक-14.04.2025 से दिनांक-28.04.2025 तक) को कार्ययोजनानुसार आयोजित करने के सम्बन्ध में
- Primary ka master: बेसिक शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए पंजीकरण और त्रुटि सुधार का मौका 20 तक
याची के अधिवक्ता सत्येंद्र चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 2023 में शिक्षामित्रों को समान कार्य के समान वेतन की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की गई थी। याचिका निस्तारित करते हुए न्यायालय ने कहा था कि शिक्षामित्रों को भुगतान की जाने वाली मानदेय राशि न्यूनतम है।
राज्य को निर्देश दिया था कि एक समिति का गठन किया जाए। वित्तीय इंडेक्स के अनुसार जीवन जीने के लिए एक सम्मान जनक मानदेय निर्धारित किया जाए। इस आदेश का पालन नहीं किए जाने पर अवमानना याचिका दाखिल की गई है। ब्यूरो