करनैलगंज (गोंडा)। करनैलगंज के परिषदीय विद्यालय में सोमवार को कक्षा एक के छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने बच्चे को चचरी के निजी चिकित्सक को दिखाया। इसके बाद करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे मगर तब तक बच्चे की मौत हो गई।
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय गुमदहा में पढ़ने वाला कक्षा एक का छात्र प्रेम रतन (9) पुत्र कुंवर बहादुर प्रतिदिन की भांति सोमवार सुबह स्कूल पहुंचा। दोपहर में अचानक उसके पेट में तेज दर्द होने लगा। वह रोने-चीखने लगा। विद्यालय के दो बच्चों ने प्रेम रतन के घर जाकर उसकी तबीयत खराब होने की खबर दी।
प्रेम रतन का भाई श्रवण कुमार अपनी मां के साथ विद्यालय पहुंचा। तब तक प्रेम रतन को उल्टी-दस्त होने लगे। आनन-फानन उसे एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। चिकित्सक ने जवाब दे दिया। श्रवण कुमार ने बताया कि प्रेम रतन को करनैलगंज सीएचसी लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलवंत शुक्ल ने बताया कि मृत बच्चे का पिता लखनऊ में रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता है। बच्चे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित श्रीवास्तव का कहना है कि वे प्रशिक्षण में गए थे। स्टाफ ने जानकारी दी है कि बच्चे को पहले पेट दर्द हुआ। बाद में उल्टी-दस्त होने लगे। उसके परिजनों को सूचना दी गई। तो वह इलाज कराने के लिए लेकर चले गए।