छर्रा (अलीगढ़)। स्कूल में सात दिसंबर को होने वाली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दौड़ का अभ्यास कर रहे किशोर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। साथ में दौड़ लगा रहे छात्रों ने बताया कि अचानक वह गश खाकर गिर गया था।
- डीएलएड. द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अब मार्च माह के तीसरे सप्ताह में संपन्न होगी💥💯✅
- निरीक्षण में नौ हेडमास्टर सहित 71 अनुपस्थित मिले
- 30 सहायक अध्यापक मिले अनुपस्थित दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त की गई
- आरटीई से 1800 बच्चों को प्रवेश
- एक करोड़ रुपये तक की प्रापर्टी पर महिलाओं को मिलेगी स्टांप छूट
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/12/images-36.jpeg)
गांव सिरौली निवासी मोहित चौधरी (14) पुत्र शिवकुमार कक्षा छह का छात्र था। वह अपने गांव से पांच
किलोमीटर दूर रामपुर गांव में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता था। इस स्कूल का 7 दिसंबर को वार्षिकोत्सव है जिसमें खेल प्रतियोगिता आयोजित की जानी है। इसमें अलग अलग खेलों के मुकाबले होंगे। मोहित को दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था लिहाजा वह इसकी तैयारी कर रहा था। शुक्रवार की सुबह को करीब छह बजे गांव के ही दूसरे छात्रों के साथ खेत में दौड़ लगाने
पहुंच गया। उसके साथ दौड़ लगाने वाले छात्रों ने बताया कि पहले तो मोहित दौड़ता रहा, उसने एक दो चक्कर आसानी से लगा भी लिए थे लेकिन कुछ देर बाद ही वह खेत में गश खाकर गिर पड़ा।
उसके साथ दौड़ने वाले छात्रों ने तत्काल भागकर उसके घर पर सूचना दी। परिवार के लोग पहुंचे और उसे छर्रा स्थित एक नर्सिंग होम में ले गए जहां चिकित्सकों ने उने मृत घोषित कर दिया। संवाद