प्रयागराज। राजकीय इंटर कॉलेज में नागरिक शास्त्र विषय के लिए प्रवक्ता का पद भरा हुआ है, फिर भी इस विषय के एक प्रवक्ता को यहां स्थानांतरण कर दिया गया। ऐसे ही पूर्व में बिना पद के जीआईसी में दो प्रवक्ताओं की तैनाती कर दी गई है। इससे शिक्षकों में आक्रोश है।
- बूंदाबांदी से गिरा पारा अभी और बढ़ेगी ठंड, 27 व 28 को ओले गिरने की संभावना
- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली इन 03 जिलों की विज्ञप्ति
- बाल विवाह के जोखिम में देश भर के 11.49 लाख बच्चे, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों पर एहतियात बरतें
- बदलाव: पुरानी गाड़ी बेची तो जीएसटी ‘मुनाफे’ पर ही चुकाना होगा
जीआईसी में नागरिक शास्त्र विषय के लिए एक पद पर मनोज कुमार चौधरी कार्यरत हैं। दूसरा पद स्वीकृति नहीं है फिर भी अपर निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने पुर्णंदू प्रकाश त्रिपाठी का यहां स्थानांतरण कर दिया।
पूर्णंदू की तैनाती राजकीय इंटर कॉलेज बेरी मांडा में थी। वहां पर अब भी नागरिक शास्त्र विषय का पद खाली है। पूर्णंदू विद्यालय में जाने के बजाय डीआईओएस कार्यालय और निदेशालय में संबद्ध थे।
आरोप है कि अफसरों से मिलीभगत करके जीआईसी में तैनाती करवा ली है। इससे पहले मनोविज्ञान के लिए सुनील कुमार सिंह के कार्यरत होने के बावजूद सुप्रिया द्विवेदी को और भूगोल प्रवक्ता अनिल कुमार यादव के कार्यरत होने हुए श्रुति पांडे को वहां पर तैनात किया गया।
राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों को नहीं भेजा जा रहा है। वहां के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं और शहर के विद्यालयों में शिक्षकों का तबादला किया जा रहा है।
उन्होंने इसकी शिकायत शासन में की है। संगठन की संरक्षक छाया शुक्ला, महामंत्री सत्यशंकर मिश्रा, अरुण यादव, जेड आर खान ने मनमानी तबादले पर आक्रोश व्यक्त किया है। संवाद