लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में सीखने के अवसर बढ़ाने, नवाचार, सामाजिक कौशल, नेतृत्व, कौशल विकास, जवाबदेह बनाने व नए दृष्टिकोण विकसित करने के लिए विभिन्न क्लबों का गठन किया जाएगा। इसके माध्यम से बच्चों का बहुमुखी विकास किया जाएगा।
- जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. वह देश के 52वें चीफ जस्टिस बन गए हैं
- पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग UPSC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-5146/2024 प्रतिमा वर्मा व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य के सम्बन्ध में।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
- 413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका

बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने इसके लिए सभी बीएसए को क्लबों के गठन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि विद्यालयों में ईको क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, गणित क्लब, विज्ञान क्लब, ज्योग्राफी क्लब, रीडिंग क्लब, सिविक सेंस क्लब, डिजिटल इनीशिएटिव क्लब, कला-संगीत व नाट्य क्लब, हेल्थ एंड योग क्लब का गठन किया जाए। हर
विद्यालयों में होगा ईको क्लब, रीडिंग क्लब, हेल्थ एंड योग क्लब का गठन
परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में इनका गठन किया जाए।
इन क्लब में कम से कम चार छात्र- छात्रा होना अनिवार्य है। इसमें प्रधानाध्यापक, वार्डेन, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक भी होंगे। इसके माध्यम से बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, खेल गतिविधियों, किताबों को पढ़ने, वित्तीय साक्षरता, प्राकृतिक संसाधनों के प्रयोग, डिजिटल साक्षरता, नागरिक भावना, स्वास्थ्य आदि के प्रति जागरूक करते हुए उनका बहुमुखी विकास किया जाएगा