लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने निर्धारित समय में अपना पाठ्यक्रम न पूरा करने वाले विद्यार्थियों को राहत दी है। इन विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करने के लिए एक साल का अतिरिक्त समय दिया गया है। करीब पांच हजार विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
बीटेक, बीफार्मा, बीएचएमसीटी, बीएफए, बीएफएडी का कोर्स चार साल का है। इसे सात साल में पूरा कर करना ही होता है। लेकिन कई छात्र सात साल में भी कोर्स पूरा नहीं कर सके। ऐसे सत्र 2017-18 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को आठवें साल (वर्तमान सत्र 2024 25) में कोर्स पूरा करने का मौका
एकेटीयू ने वर्तमान सत्र के लिए छात्रों को दी बड़ी राहत
दिया गया है। इसी तरह बीआर्क, एमसीए, एमबीए व एमटेक इंटीग्रेटेड कोर्स पांच साल का है।
इसे आठ साल में पूरा किया जाना चाहिए। लेकिन कोर्स पूरा न कर सके वर्ष 2016 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी वर्तमान सत्र में अपना कोर्स पूरा कर सकेंगे। इसी तरह दो साल के एमसीए, एमबीए, एमटेक, एमफार्म व एमयूआरपी कोर्स को पूरा करने की अवधि चार साल है। इसे पांच साल में पूरा कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने कहा कि काफी संख्या में विद्यार्थियों के प्रत्यावेदन को देखते हुए एक साल की राहत दी गई है।