मंझनपुर। बीएसए ने बुधवार को ■चायल व नेवादा ब्लॉक क्षेत्र के ■ परिषदीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इसमें तामम कमियों के साथ ही कम छात्रसंख्या मिली। इस पर शिक्षकों से उन्होंने जवाब तलब किया है।
- समस्त परिषदीय शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों का GPF बैलेंस मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड किए जाने के सम्बन्ध में।
- Basic Shiksha: 26 दिसम्बर, 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन) शिक्षकों समेत इन सभी कर्मचारियों/अधिकारियो की उपस्थिति अनिवार्य
- Primary ka master: BSA के उत्पीड़न/अत्याचार और तानाशाही के विरुद्ध आमरण अनशन पर बैठे BSA कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
- छात्र-छात्राओं के समग्र प्रगति (रिपोर्ट कार्ड) तथा परीक्षा संबंधी प्राप्तांक का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किये जाने विषयक
- मानव सम्पदा पोर्टल के नवविकसित मॉड्यूल्स के सम्बन्ध में live यूट्यूब सेशन, देखें और समझें क्या हैं नए अपडेट
चायल के प्राथमिक विद्यालय गिरिया खालसा के निरीक्षण में नामांकित 305 बच्चों के सापेक्ष 157 मौजूद मिले। स्कूल में उपस्थिति बढ़ाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। प्रधानाध्यापक ने शिक्षामित्र – सुषमा के अनुपस्थित होने के बाद भी – पंजिका व विद्यालय लॉग बुक पर इसे अंकित नहीं किया। इसके अलावा अन्य तमाम किमी मिली। – इस पर बीएसए ने इंचार्ज – प्रधानाध्यापक से जवाब तलब किया। कंपोजिट विद्यालय चौराडीह में पंजीकृत 512 के सापेक्ष 317 छात्र छात्राएं मौजूद मिले। बच्चों के लिए स्कूल में केवल 16 लीटर ही दूध मिला। जो बच्चों की संख्या के सापेक्ष कम था। बीएसए ने प्रधानाध्यापक से जवाब तलब किया है।
नेवादा के प्राथमिक विद्यालय कौडिया में लॉग बुक पर 16 नवंबर के बाद से कोई सूचना अंकित नहीं
मिली। साथ ही रनिंग वाटर का बेस नहीं बना मिला। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक से जवाब तलब किया।
कंपोजिट विद्यालय खपरा खंदेवरा में पंजीकृत 133 बच्चों के सापेक्ष 64 ही मौजूद रहे। जबकि एमडीएम रजिस्टर में 98 छात्रों के भोजन करने की सूचना अंकित मिली।