लखनऊ। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने बुधवार को देशभर में ईपीएफओ के माध्यम से श्रम मंत्री को पेंशन बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया। इसी क्रम में राजधानी में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित निधि आपके निकट कैंप में समिति के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया के नाम ज्ञापन दिया। प्रांतीय महासचिव राजशेखर नागर के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने पेंशनरों की समस्याएं बताते हुए चार सूत्री मांगों को तुरंत पूरा करने की अपील की। ऐसा न करने पर 10 व 11 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली और इसके बाद आमरण अनशन करने की घोषणा की। राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने कैंप में पेंशनरों की समस्याओं की जानकारी देते हुए उनके जल्द निस्तारण की मांग की। अधिकारियों ने इसके समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह विसेन, रविंद्र सिंह राठौर, रामचंद्र कनौजिया आदि शामिल थे

- मानव सम्पदा लॉगिन करने पर👉 ये आ रहा है, इसको टिक किए बिना आगे नहीं बढ़ेगा..
- शिक्षामित्र के प्रति शिक्षा विभाग के द्वेषपूर्ण रवैया से दुखी होकर उचित कारणो से अवगत कराने हेतु शिक्षामित्र पद से त्याग पत्र देने के सम्बन्ध में।
- Composite School Grant 2024-25(Remaing Budget Release) वर्ष 2024-25 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय / उच्च प्राथमिक विद्यालय/ कम्पोजिट विद्यालयों में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट हेतु शेष बजट आवंटन के सम्बन्ध में।
- Cir & Timeline to bsa in inter district mutual : शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।
- Bihar : बिहार में बीएड वालों के लिए ब्रिज कोर्स की सूचना