लखनऊ। प्रदेश के 394 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत 9, 10, 23 और 24 नवंबर को विशेष अभियान तिथियां घोषित की गई हैं। इसमें बीएलओ बूथ पर मौजूद रहेंगे। इस अभियान से उपचुनाव वाली नौ सीटों को अलग रखा गया है। उम्र निर्धारण के लिए 1 जनवरी 2025 के आधार पर यह पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है।
- सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी 📡
- परिषदीय शिक्षक समेत अनुपस्थित 21 अनुदेशक,शिक्षामित्रों को नो वर्क नो पे
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका जारी, चार अवकाश का नुकसान
- शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने तथा आगामी प्राथमिकताओं के संबंध में अभिमुखीकरण हेतु 27 दिसम्बर को आयोजित होगा यूट्यूब सेशन
- कहीं गुजर न जाए तबादलों का ये भी मौसम, तबादले की आस लगाए बैठे बेसिक शिक्षकों को डर
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 अक्तूबर से शुरू होकर छह जनवरी तक चलेगा। इस दौरान पुनरीक्षण कार्य से संबद्ध जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि को केंद्रीय चुनाव आयोग की बिना अनुमति के स्थानांतरित करने पर रोक लगी है। विस निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं के दावे और आपत्तियां 28 नवंबर तक ली जाएंगी। 28 नवंबर से 24 दिसंबर तक इनका निस्तारण किया जाएगा। छह जनवरी को सूचियों का अंतिम प्रकाशन कराया जाएगा।