प्रयागराज। संविलियन विद्यालय बंशीपुर कोरांव के प्रभारी प्रधानाध्यापक उदय सिंह को सरकारी धन के गबन के मामले में निलंबित कर दिया गया है।
- 69000 शिक्षक भर्ती : फिर से निराश हुए अभ्यर्थी, नहीं हो सुनवाई, अगली डेट 19 नवंबर प्रस्तावित
- जनपद में छात्र उपस्थिति और एमडीएम पंजिका को ऑनलाइन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है , देखें यह आदेश
- 16 नवंबर का इस जनपद में अवकाश घोषित , देखें आदेश
- UPSSSC कार्यक्रम हुआ जारी, देखें एग्जाम डेट
- वर्ष 2023-24 के स्थल परिवर्तन अनुमोदित एवं अन्य वर्षों के अनारम्भ/अवशेष निर्माण कार्यो वाले विद्यालयों में निर्माण कार्य शुरू कराये जाने के सम्बन्ध में।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से चार नवंबर को जारी निलंबन आदेश के अनुसार 28 अक्तूबर को निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक से प्रतिवर्ष विद्यालय को मिलने वाली 75 हजार की कम्पोजिट ग्रांट के बारे में पूछताछ की तो वह कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सके। स्कूल की भौतिक स्थिति से कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि से कोई कार्य कराना ही प्रदर्शित नहीं हुआ, जिससे साफ है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कम्पोजिट धनरशि का गबन किया है। बीएसए ने प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा को सौंपी है और निलम्बन अवधि में उदय सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय निश्चिन्तपुर मांडा से सम्बद्ध रहेंगे।