प्रयागराज। संविलियन विद्यालय बंशीपुर कोरांव के प्रभारी प्रधानाध्यापक उदय सिंह को सरकारी धन के गबन के मामले में निलंबित कर दिया गया है।

- Primary ka master: धोखाधड़ी के मामले में शिक्षक निलंबित
- Primary ka master: 7:30 से 12:30 हो बेसिक स्कूलों का समय : अनिल
- Primary ka master: ड्रेस में बकरी चरा रहे छात्रों को डीएम ने भेजा स्कूल, अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
- Primary ka master: स्कूल में कैमरे लगने से शुरू हुआ विवाद:प्रधानाध्यापक ने प्रधान पर लगाया चेन लूटने का आरोप, प्रधान ने लगा दिया यह आरोप
- Primary ka master: UP: टीचर हुए रिटायर तो रो पड़े बच्चे, कहा- आप मत जाओ
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से चार नवंबर को जारी निलंबन आदेश के अनुसार 28 अक्तूबर को निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक से प्रतिवर्ष विद्यालय को मिलने वाली 75 हजार की कम्पोजिट ग्रांट के बारे में पूछताछ की तो वह कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सके। स्कूल की भौतिक स्थिति से कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि से कोई कार्य कराना ही प्रदर्शित नहीं हुआ, जिससे साफ है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कम्पोजिट धनरशि का गबन किया है। बीएसए ने प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा को सौंपी है और निलम्बन अवधि में उदय सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय निश्चिन्तपुर मांडा से सम्बद्ध रहेंगे।