प्रयागराज। संविलियन विद्यालय बंशीपुर कोरांव के प्रभारी प्रधानाध्यापक उदय सिंह को सरकारी धन के गबन के मामले में निलंबित कर दिया गया है।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से चार नवंबर को जारी निलंबन आदेश के अनुसार 28 अक्तूबर को निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक से प्रतिवर्ष विद्यालय को मिलने वाली 75 हजार की कम्पोजिट ग्रांट के बारे में पूछताछ की तो वह कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सके। स्कूल की भौतिक स्थिति से कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि से कोई कार्य कराना ही प्रदर्शित नहीं हुआ, जिससे साफ है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कम्पोजिट धनरशि का गबन किया है। बीएसए ने प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा को सौंपी है और निलम्बन अवधि में उदय सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय निश्चिन्तपुर मांडा से सम्बद्ध रहेंगे।