लखनऊ, पेंशन के लिए जीवित होने का प्रमाण पत्र देने के लिए अब रिटायर कर्मचारियों को ज्यादा परेशान नहीं होना होगा। इन कर्मचारियों के जीवित होने का सत्यापन अब अधिकारी बाहर बैठ कर करेंगे। इसके लिए कलेक्ट्रेट के बैडमिंटन कोर्ट में ही कैम्प लगाया जा रहा है। शनिवार से कैम्प लगेगा। अधिकारी खुद कैम्प में रहेंगे। आने वाले हर रिटायर कर्मचारी की समस्या सुनेंगे। तुरंत निदान भी कराएंगे।
- अब जीएनएम में प्रवेश परीक्षा से होगा दाखिला
- बिना पद के ही जीआईसी में प्रवक्ता की हुई तैनाती
- आठवें वेतन आयोग की घोषणा नहीं हुई तो जनवरी से आंदोलन
- कक्षा दो के छात्र को पीटने वाले शिक्षक को तीन साल का कारावास, लगाया जुर्माना
- पछुआ चलते ही गिरा पारा, सर्दी ने दी दस्तक
हिन्दुस्तान ने रिटायर कर्मचारियों की परेशानी प्रकाशित की थी। अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 6000 कर्मचारियों का सत्यापन हो चुका है। अभी इससे ज्यादा कर्मचारी बचे हैं। कैम्प 10 से दो बजे तक डीएम आफिस के बैडमिंटन कोर्ट में लगेगा।