लखनऊ, पेंशन के लिए जीवित होने का प्रमाण पत्र देने के लिए अब रिटायर कर्मचारियों को ज्यादा परेशान नहीं होना होगा। इन कर्मचारियों के जीवित होने का सत्यापन अब अधिकारी बाहर बैठ कर करेंगे। इसके लिए कलेक्ट्रेट के बैडमिंटन कोर्ट में ही कैम्प लगाया जा रहा है। शनिवार से कैम्प लगेगा। अधिकारी खुद कैम्प में रहेंगे। आने वाले हर रिटायर कर्मचारी की समस्या सुनेंगे। तुरंत निदान भी कराएंगे।
- चार वर्षीय ग्रेजुएट्स के लिए एक वर्षीय बीएड: सवाल और उसका जवाब
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में हुई कैबिनेट बैठक से प्रदेश को विकास कई कई महासौगातें दी, 10 प्रस्ताव मंजूर
- Primary ka master: उच्चीकृत कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, करें आवेदन
- पांच साल में 21 फीसदी बढ़ गई महंगाई, पर सबसे अधिक टैक्स भरने वालों को नहीं मिली कोई राहत
- रेलवे में टीजीटी समेत 1036 भर्तियां, इतनी रहेगी सैलरी , देखें
हिन्दुस्तान ने रिटायर कर्मचारियों की परेशानी प्रकाशित की थी। अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 6000 कर्मचारियों का सत्यापन हो चुका है। अभी इससे ज्यादा कर्मचारी बचे हैं। कैम्प 10 से दो बजे तक डीएम आफिस के बैडमिंटन कोर्ट में लगेगा।