लखनऊ, पेंशन के लिए जीवित होने का प्रमाण पत्र देने के लिए अब रिटायर कर्मचारियों को ज्यादा परेशान नहीं होना होगा। इन कर्मचारियों के जीवित होने का सत्यापन अब अधिकारी बाहर बैठ कर करेंगे। इसके लिए कलेक्ट्रेट के बैडमिंटन कोर्ट में ही कैम्प लगाया जा रहा है। शनिवार से कैम्प लगेगा। अधिकारी खुद कैम्प में रहेंगे। आने वाले हर रिटायर कर्मचारी की समस्या सुनेंगे। तुरंत निदान भी कराएंगे।
- पीएमश्री विद्यालयों की छात्राएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर
- रिक्शा चालक को फर्जी शिक्षक बता भेजी 51 लाख की रिकवरी नोटिस
- पांचवीं व आठवीं में अनुत्तीर्ण छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं,➡️ 15 वर्ष पहले बनी थी नीति गुणवत्ता में आई कमी
- प्राइमरी की परीक्षाएं आज से और प्रश्न पत्र छपे नहीं ➡️बीईओ ने व्हाट्सऐप पर प्रश्न पत्र वायरल किए
- स्कूली इमारतों की जांच न करने पर हाईकोर्ट हैरान
हिन्दुस्तान ने रिटायर कर्मचारियों की परेशानी प्रकाशित की थी। अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 6000 कर्मचारियों का सत्यापन हो चुका है। अभी इससे ज्यादा कर्मचारी बचे हैं। कैम्प 10 से दो बजे तक डीएम आफिस के बैडमिंटन कोर्ट में लगेगा।