सिद्धार्थनगर: टीम बांसी बीआरसी BRC में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण/कार्यशाला का आयोजन डीएम DM डॉ.राजा गणपति आर की अध्यक्षता में हुई। डीएम DM ने निर्देश दिया कि सभी शिक्षक फार्मल ड्रेस में ही विद्यालय vidalaya आएंगे।जींस, टीशर्ट पहनकर नहीं आएंगे। जींस टीशर्ट पहन कर आने वालों पर कार्रवाई होगी।
- NIOS DEIED के लिए NCTE ने जारी किया गाइडलाइन, मान्यता संबंधी निर्देश दिए सभी राज्यों को
- मौनी अमावस्या की दृष्टिगत जनपद में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों में दिनांक 28, 29 एवं 30 जनवरी 2025 को अवकाश घोषित*
- उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती (60244) की रनिंग 10 फरवरी से ही प्रस्तावित है💐
- मौनी अमावस्या स्नान तथा अयोध्या में आ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालय 28 जनवरी से 5 फरवरी तक बंद किए गए
- Primary ka master: इस जिले में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित, देखें आदेश
फार्मल ड्रेस में ही विद्यालय आएंगे शिक्षक, जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं
उन्होंने कहा कि अभिभावकों को जागरूक करते हुए बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। साथ ही बच्चे ड्रेस, जूता मोजा पहन कर ही स्कूल school आएं। डीएम DM ने कहा कि हम सभी को मिलकर शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना है। शिक्षा, चिकित्सा ठीक होगा तो जिले की अधिकतर समस्याएं ठीक हो जाएंगी।
हमें विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना है जिससे प्राइवेट विद्यालयों vidalaya के बच्चे सरकारी विद्यालयों vidalaya में पढ़ें। स्पोर्ट ग्रांट में जो धनराशि मिलती है उससे खेल का सामान खरीदकर बच्चों को खेलने के लिए दें। सभी लोग अतिरिक्त मेहनत करें। उन्होंने बीईओ BEO व प्रधानाध्यापक headmaster विशेष ध्यान देकर स्कूलों में अच्छी गुणवत्ता का टाइल्स लगवाएं। यदि विद्यालय की छत टपक रही है तो उसकी मरम्मत कराएं। विद्यालय vidalaya फंड में जो धनराशि मिलती है उससे पेंटिंग कराएं।