सिद्धार्थनगर: टीम बांसी बीआरसी BRC में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण/कार्यशाला का आयोजन डीएम DM डॉ.राजा गणपति आर की अध्यक्षता में हुई। डीएम DM ने निर्देश दिया कि सभी शिक्षक फार्मल ड्रेस में ही विद्यालय vidalaya आएंगे।जींस, टीशर्ट पहनकर नहीं आएंगे। जींस टीशर्ट पहन कर आने वालों पर कार्रवाई होगी।
- बूंदाबांदी से गिरा पारा अभी और बढ़ेगी ठंड, 27 व 28 को ओले गिरने की संभावना
- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली इन 03 जिलों की विज्ञप्ति
- बाल विवाह के जोखिम में देश भर के 11.49 लाख बच्चे, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों पर एहतियात बरतें
- बदलाव: पुरानी गाड़ी बेची तो जीएसटी ‘मुनाफे’ पर ही चुकाना होगा
फार्मल ड्रेस में ही विद्यालय आएंगे शिक्षक, जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं
उन्होंने कहा कि अभिभावकों को जागरूक करते हुए बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। साथ ही बच्चे ड्रेस, जूता मोजा पहन कर ही स्कूल school आएं। डीएम DM ने कहा कि हम सभी को मिलकर शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना है। शिक्षा, चिकित्सा ठीक होगा तो जिले की अधिकतर समस्याएं ठीक हो जाएंगी।
हमें विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना है जिससे प्राइवेट विद्यालयों vidalaya के बच्चे सरकारी विद्यालयों vidalaya में पढ़ें। स्पोर्ट ग्रांट में जो धनराशि मिलती है उससे खेल का सामान खरीदकर बच्चों को खेलने के लिए दें। सभी लोग अतिरिक्त मेहनत करें। उन्होंने बीईओ BEO व प्रधानाध्यापक headmaster विशेष ध्यान देकर स्कूलों में अच्छी गुणवत्ता का टाइल्स लगवाएं। यदि विद्यालय की छत टपक रही है तो उसकी मरम्मत कराएं। विद्यालय vidalaya फंड में जो धनराशि मिलती है उससे पेंटिंग कराएं।