लखनऊ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कनिष्ठ सहायक के 2702 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसमें संशोधन 29 जनवरी तक हो सकेगा। सचिव अवनीश सक्सेना ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर दी। इसके आवेदन वेबसाइट https// upsssc.gov.in पर लिए जाएंगे। आवेदन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2023) वाले पात्र होंगे। सामान्य चयन के 2568, विशेष चयन के 134 पद हैं। शिक्षा परिषद यूपी की इंटर परीक्षा या सरकार द्वारा समकक्ष 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। हिंदी, अंग्रेजी टाइपिंग में क्रमश 25/30 शब्द प्रति मिनट, कंप्यूटर में ट्रिपल सी या समकक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए। चयन लिखित और टाइपिंग टेस्ट से होगा।
- दु: खद 😭: मिड डे मील से भरता था बच्चों का पेट..रविवार को छुट्टी थी इसलिए बच्चे भूखे ही रह गए। बच्चों को भूख से तड़पता देख मां ने जान दे दी
- मानव संपदा सर्विस बुक में नाम दर्ज करने के लिए सौंपा पत्रक
- वेतन आयोग ट्वीट अभियान..!!🎙️ फिटमेंट फैक्टर-3.5 से अधिक हो।
- आदेश : वित्तीय वर्ष 2023-24 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच तथा प्राथमिक विद्यालयों में बाल संसद के गठन एवं बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण के संबंध में कार्ययोजना के क्रियान्वयन संबंधी दिशा-निर्देश
- Primary ka master: विद्यालयों में “Eco Clubs for Mission LiFE” के अन्तर्गत गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में।