लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी की रविवार को संगठन कार्यालय में बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि सभी जिलों में 31 दिसंबर तक जिला कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाएगा। फिर कर्मचारियों की वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर जनवरी में आंदोलन शुरू किया जाएगा।
- बूंदाबांदी से गिरा पारा अभी और बढ़ेगी ठंड, 27 व 28 को ओले गिरने की संभावना
- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली इन 03 जिलों की विज्ञप्ति
- बाल विवाह के जोखिम में देश भर के 11.49 लाख बच्चे, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों पर एहतियात बरतें
- बदलाव: पुरानी गाड़ी बेची तो जीएसटी ‘मुनाफे’ पर ही चुकाना होगा
इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष का नया पद बनाते हुए निरंजन कुमार श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 50 से अधिक संगठनों ने हिस्सा लिया।
परिषद की महामंत्री अरुणा शुक्ला ने बताया कि 31 दिसंबर तक संयुक्त परिषद की जनपद शाखाओं के चुनाव होंगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनारायण दुबे, उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ चौरसिया, प्रीति पांडे, सरोज नाथ पांडे, वीरेंद्र वीर यादव, रमेश राय आदि शामिल हुए।