लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी की रविवार को संगठन कार्यालय में बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि सभी जिलों में 31 दिसंबर तक जिला कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाएगा। फिर कर्मचारियों की वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर जनवरी में आंदोलन शुरू किया जाएगा।
- आठवें वेतन आयोग के गठन हेतु Terms of Reference के सम्बन्ध में।
- TGT & PGT परीक्षा की तिथि हुई जारी
- शिक्षामित्रों की पोस्टिंग में नियम रखे ताक पर, मामले की होगी जांच
- कोहरे संग फिर लौटेगी ठंड, गिरेगा पारा कोहरे की वजह से अयोध्या, वाराणसी और अमेठी में दृश्यता रही शून्य, इन इलाकों में घने कोहरे की संभावना
- अपार आईडी बनाने में प्रदेश में बहराइच अव्वल
इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष का नया पद बनाते हुए निरंजन कुमार श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 50 से अधिक संगठनों ने हिस्सा लिया।
परिषद की महामंत्री अरुणा शुक्ला ने बताया कि 31 दिसंबर तक संयुक्त परिषद की जनपद शाखाओं के चुनाव होंगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनारायण दुबे, उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ चौरसिया, प्रीति पांडे, सरोज नाथ पांडे, वीरेंद्र वीर यादव, रमेश राय आदि शामिल हुए।