लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी की रविवार को संगठन कार्यालय में बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि सभी जिलों में 31 दिसंबर तक जिला कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाएगा। फिर कर्मचारियों की वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर जनवरी में आंदोलन शुरू किया जाएगा।
- शिक्षिका को स्कूल में पढ़ाना ही होगा, प्राथामिक विद्यालय की इकलौती शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया होगी रद्द
- Primary ka master: खण्ड शिक्षा अधिकारी के मौखिक आदेश पर चपरासी ने कर दिया सैकड़ों बच्चों का पंजीकरण
- पी०एफ०एम०एस० के अन्तर्गत अब तक जारी की गई लिमिट का विवरण
- BPSC 3.0 ( 1-5 ), ( 6-8 ) रोस्टर के अनुसार रिक्त पदों की सूचना हुई जारी , देखें
- शिक्षक संकुल बैठक हेतु 2250 TLM सामग्री क्रय हेतु सूची, सत्र -2023-24
इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष का नया पद बनाते हुए निरंजन कुमार श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 50 से अधिक संगठनों ने हिस्सा लिया।
परिषद की महामंत्री अरुणा शुक्ला ने बताया कि 31 दिसंबर तक संयुक्त परिषद की जनपद शाखाओं के चुनाव होंगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनारायण दुबे, उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ चौरसिया, प्रीति पांडे, सरोज नाथ पांडे, वीरेंद्र वीर यादव, रमेश राय आदि शामिल हुए।