मंडी धनौरा (अमरोहा)। एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा से प्रेम का इजहार करने व एक लाख रुपये का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया। वहीं, दूसरी ओर आरोपी शिक्षक को निलंबित करने व उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने चांदपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खुलवाया था।
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में शिक्षक मौहम्मद सहिद उर्फ शाहिद ने कक्षा नौ की छात्रा के साथ छेड़खानी और उससे प्रेम का इजहार किया। आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को अपने साथ शादी के लिए भी दबाव बनाया था। इसकी जानकारी मिलने पर बुधवार को बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। कार्यकर्ताओं व पब्लिक के लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। छात्रा के पिता की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को शिक्षक को जेल भेज दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर बुधवार की देर रात हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर चांदपुर मार्ग पर जाम लगा दिया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। हिंदूवादी संगठनों की मांग पर प्रबंधक ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया था।