मंडी धनौरा (अमरोहा)। एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा से प्रेम का इजहार करने व एक लाख रुपये का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया। वहीं, दूसरी ओर आरोपी शिक्षक को निलंबित करने व उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने चांदपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खुलवाया था।

- FAQ : सोलर पावर-PM सूर्य घर योजना अपडेटेड पोस्ट (45 दिन उपभोग के बाद) अपने अनुभव पर आधारित
- आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के संबंध में लोकसभा वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी द्वारा दिए गए प्रश्नों के उत्तर👆
- राजेश कुमार को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, कॉंग्रेस ने बिहार के लिए किया बड़ी नियुक्ति
- विभाग द्वारा दिए गए सिम से डाटा का प्रयोग केवल विभागीय कार्यों के लिए ही करें, आदेश जारी
- मानव सम्पदा पोर्टल तकनीकी समस्या स्पेशल
क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में शिक्षक मौहम्मद सहिद उर्फ शाहिद ने कक्षा नौ की छात्रा के साथ छेड़खानी और उससे प्रेम का इजहार किया। आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को अपने साथ शादी के लिए भी दबाव बनाया था। इसकी जानकारी मिलने पर बुधवार को बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। कार्यकर्ताओं व पब्लिक के लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। छात्रा के पिता की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को शिक्षक को जेल भेज दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर बुधवार की देर रात हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर चांदपुर मार्ग पर जाम लगा दिया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। हिंदूवादी संगठनों की मांग पर प्रबंधक ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया था।