एजेंडा:
आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित 3 से 6 आयु वर्ग के सभी बच्चों की माताओं सुपरवाइजर तथा ग्राम सभा के सभी वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 30/11/2024 दिन शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र में माता उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन अपराह्न 12:00 किया जाना है। जिसमें आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य एवं प्रार्थनीय है बैठक का विषय होगाः ‘घर पर बच्चों के लिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण सामाजिक एवं भावनात्मक समझ।” बैठक के एजेंडा बिंदु निम्नवत हैं:
- अक्टूबर माह की गतिविधियों पर चर्चा।
- घर पर बच्चों के लिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण सामाजिक एवं भावनात्मक समझ के महत्व पर चर्चा।
- सकारात्मक वातावरण की आवश्यकता।
- बच्चों में सकारात्मक वातावरण के निर्माण में अभिभावकों की भूमिका।
- घर पर बच्चों के साथ की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा।
सूचना का माध्यमः
आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं मोबाइल द्वारा, संपर्क के माध्यम से।

- मई smc बैठक कार्यवाही
- SMC बैठक मई : विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं बैठक कार्यवृत्त माह मई, 2025
- Primary ka master: पीटीएम बैठक अप्रैल 2025 का एजेंडा और प्रारूप , यहां से करें डाउनलोड
- PTM meeting April 2025 का एजेंडा देखें
- SMC : विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं बैठक कार्यवृत्त माह अप्रैल 2025