प्रयागराज। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। वेबसाइट http://entdata.co.in पर प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा 10 नवंबर को होगी। इसके लिए प्रदेशभर में 378 केंद्र बनाए गए हैं। प्रयागराज में इसके 10 केंद्र हैं।
- 8वीं आर्थिक गणना 2025-26 के कार्य को ससमय व सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु ‘‘जिला स्तरीय समन्वय समिति’’ का गठन सम्बन्धी, जनपद-सीतापुर
- अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के अन्तर्गत अंतिम प्रकाशन दिनांक 06.01.2025 के स्थान पर अब दिनांक 07.01.2025 को किए जाने के संबंध में।
- ज्ञापन : अत्यधिक ठण्ढ़क के कारण जनपद के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों सहित कक्षा 1 से 08 तक की शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किये जाने के सम्बन्ध में।
- अंतर्जनपदीय स्थानांतरण शिक्षकों के डी ए अंतर 46%-53% व बोनस 2023-24 के भुगतान के सम्बन्ध में I
- विभिन्न राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित ‘कतिपय जनपदों के स्कूलों में छात्रों के यूनिफॉर्म से संबंधित समस्या’ तथा ठिठुर रहे बच्चे, नहीं मिल रहा ड्रेस का पैसा’ के सम्बन्ध में।
पांच अगस्त से 28 सितंबर तक इसके ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। आठवीं में पढ़ाई करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के प्रदेशभर से 1,57,013 मेधावियों ने आवेदन किया है। अगले रविवार को इसकी परीक्षा होगी। तीन घंटे की परीक्षा सुबह 10 से एक बजे तक होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस बार परीक्षा में ओएमआर शीट पर उत्तर देने होंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) की ओर से यह परीक्षा कराई जाएगी। इसमें सफल होने वाले प्रदेशभर के 15,143 बच्चे को छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति उन्हें नौवीं से 12वीं तक हर महीने एक हजार रुपये मिलेगी।