प्रयागराज। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। वेबसाइट http://entdata.co.in पर प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा 10 नवंबर को होगी। इसके लिए प्रदेशभर में 378 केंद्र बनाए गए हैं। प्रयागराज में इसके 10 केंद्र हैं।

- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्वीकृत /कार्यरत / रिक्त पदों के साथ जनपद में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारियों की सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में है।
- एक ही विद्यालय में समान नियुक्ति तिथि के एक से अधिक अध्यापक होने पर वरिष्ठता निर्धारण के संबंध में BSA का आदेश
- IPS transfer list : IPS ट्रांसफर लिस्ट हुई जारी , देखें
- एलआईसी ने ‘व्हाट्सएप बॉट के माध्यम से प्रीमियम भुगतान’ की ऑनलाइन सुविधा शुरू की
पांच अगस्त से 28 सितंबर तक इसके ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। आठवीं में पढ़ाई करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के प्रदेशभर से 1,57,013 मेधावियों ने आवेदन किया है। अगले रविवार को इसकी परीक्षा होगी। तीन घंटे की परीक्षा सुबह 10 से एक बजे तक होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस बार परीक्षा में ओएमआर शीट पर उत्तर देने होंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) की ओर से यह परीक्षा कराई जाएगी। इसमें सफल होने वाले प्रदेशभर के 15,143 बच्चे को छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति उन्हें नौवीं से 12वीं तक हर महीने एक हजार रुपये मिलेगी।