प्रतापगढ़। छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को कॉलेजों में बायोमीट्रिक हाजिरी लगानी होगी। नई व्यवस्था का पालन कराए जाने के लिए शासन ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश जारी कर दिया है। कॉलेजों का नोडल अधिकारी प्राचार्य को बनाया गया है। उनका अंगूठा समाज कल्याण विभाग में लगवाया जा रहा है।
- प्रधानाध्यापिक के निधन पर शोक, दी श्रद्धांजलि
- 18 जनवरी को जिले के 11 केंद्रों पर होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा
- शुल्क भरपाई का बेजा फायदा नहीं ले पाएंगे सरकारी कार्मिक
- कड़ाके की ठंड के बीच पूरब से पश्चिम तक कोहरे का कहर ➡️ 45 जिलों के लिए शीत दिवस, 18 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
- एक साल की नौकरी के बाद शिक्षामित्रों को मिलेगा एक नंबर का भारांक, हर विद्यालय में शिक्षामित्रों के होंगे दो पद
इसके बाद वह विद्यार्थियों की बायोमीट्रिक हाजिरी कॉलेज में लगवाएंगे। डिग्री कॉलेजों में अभी तक बिना बायोमीट्रिक हाजिरी के ही छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलती थी।
ऐसे में पता नहीं चल पाता था कि कितने विद्यार्थी कॉलेज में पढ़ रहे हैं।
कई कॉलेजों में फर्जी तरीके से दाखिला भी कराया जाता था और जांच करने के बाद ही पता चल पाता था। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कॉलेजों में बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने का आदेश शासन ने जारी कर दिया है।
इसकी जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग को दी गई है। जिला स्तर पर समाज कल्याण अधिकारी को नोडल बनाया गया है। कॉलेजों में नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी प्राचार्य की होगी। बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्य ने बताया कि 70 फीसदी बायोमीट्रिक हाजिरी पर ही छात्रवृत्ति का लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा