हुसैनगंज (फतेहपुर)। कम किराया देने पर शनिवार सुबह कंडक्टर ने चलती बस में चढ़ रहे सगे भाइयों समेत तीन छात्रों को धक्का दे दिया। एक छात्र की बस से कुचलकर मौत हो गई। जबकि बड़ा भाई भी जख्मी हुआ है और तीसरे छात्र की हालत नाजुक है। लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर जाम लगा दिया। इस दौरान करीब चार घंटे तक यातायात बाधित रहा। पिता की तहरीर पर कंडक्टर व चालक पर गैर इरादतन हत्या का रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जाम खोला।

- पीएफ बकाया डिमांड ड्राफ्ट से भी जमा होगा
- Primary ka master: इनसे सीखें: सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्रों की खातिर गुरुजी नहीं हुए ‘रिटायर’
- Primary ka master: खंड शिक्षाधिकारियों विरुद्ध बैठक कर शिक्षकों ने व्यक्त किया रोष
- Primary ka master: CCL में खेल करने के मामले में बीईओ निलंबित
- Primary ka master: बेसिक स्कूलों में मिलेगी शिक्षा और सेहत की जानकारी
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कनईपर निवासी सतेंद्र यादव (14) कक्षा आठ का छात्र था। वह अपने बड़े भाई भूपेंद्र (16) व गांव के साहिल (13) के साथ सुबह कॉलेज हुसैनगंज जाने के लिए मवई बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रहे थे। हथगाम की ओर से बस आई तो धीमी चलती बस पर तीनों चढ़ने लगे। इस पर किराये को लेकर विवाद हो गया और उसने तीनों को धक्का दे दिया। मृतक के पिता धर्मेंद्र ने बताया कि बस कंडक्टर बच्चों को पहचानता था। इसके बाद भी उसने तीनों को धक्का दिया। जिसमें सतेंद्र की मौत हो गई।