लखनऊ। प्रदेश में पछुआ हवा के असर से धुंध व कोहरा तो कम हुआ है, लेकिन धूप खिलने से दिन का तापमान बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 नवंबर से यूपी में मौसम फिर करवट लेगा जिससे ठंड व कोहरे का असर बढ़ेगा।

- शिक्षकों का फूटा गुस्सा…स्कूलों का समय बदलवाने को बीएसए को गर्मी में बैठाया, बंद किए पंखे और एसी, बीएसए दफ्तर में एक घंटे तक चलता रहा हंगामा
- 8th Pay Commission: दो साल नहीं, महज 200 दिन में ही वेतन आयोग का फायदा देगी मोदी सरकार, बनेगा ये रिकार्ड
- उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा -2022 के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के संबंध में
- Primary ka master: परिषदीय शिक्षकों के तबादले के लिए 587 ने किया आवेदन, 20 अप्रैल अंतिम तिथि
- समय से पहले छुट्टी पर रोका वेतन
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के असर से 27 नवंबर से पारे में गिरावट आएगी और कोहरा होने के आसार हैं। दिन में धूप खिलने से अगले दो से तीन दिनों में दिन-रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल देखने को मिल सकता है। रविवार के बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो सकती है। शनिवार को 30.2 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ उरई सर्वाधिक गर्म रहा। झांसी में अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री और कानपुर में 28.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो मुजफ्फरनगर में 10.3 डिग्री, चुर्क में 10.4 डिग्री और अयोध्या में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। ब्यूरो