अमेठी सिटी। प्राथमिक विद्यालय सराय खेमा का शनिवार को डीएम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सवालों के जरिये बच्चों की शैक्षिक क्षमता व निपुण भारत मिशन लक्ष्य की जांच की। डीएम ने शिक्षकों से बच्चों का शैक्षिक स्तर बेहतर बनाने संग स्कूल की सफाई करवाने का निर्देश दिया। डीएम निशा अनंत अचानक मुंशीगंज प्राथमिक विद्यालय सराय खेमा पहुंच गईं। स्कूल में बच्चों से हिंदी का पाठ पढ़वाया। इस दौरान शैक्षिक स्तर जांचने के लिए गुणा-भाग कराने के साथ, राजधानियों के नाम सहित कई प्रश्न पूछते हुए उनकी शैक्षिक गुणवत्ता परखी। डीएम ने शिक्षकों को कड़ी मेहनत के साथ बच्चों का शिक्षण कार्य करने को कहा।डीएम ने मौजूद शिक्षक से छात्रों की उपस्थित की जानकारी ली। डीएम ने स्कूल में निपुण भारत मिशन लक्ष्य की प्रगति, यूनिफार्म आदि की जानकारी ली। मध्याह्न भोजन के अंतर्गत निर्धारित मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने कक्षा-कक्ष, शौचालय, रसोईघर का निरीक्षण किया। बच्चे भी डीएम को अपने बीच पाकर खुशी से चहक उठे।
बीईओ ने की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा
अमेठी सिटी। ब्लॉक भादर में शनिवार को बीईओ शिव कुमार यादव ने संकुल शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के साथ अलग-अलग बैठक कर परिषदीय विद्यालयों में 25 और 26 नवंबर को आयोजित होने वाली नैट परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की। बीईओ ने संबंधित को अभिभावकों से संपर्क कर परीक्षा तिथियों पर नामांकित सभी बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। निपुण भारत मिशन व गुणवत्ता शिक्षा संवर्द्धन के लिए विभिन्न गतिविधियां चल रही हैं। नैट परीक्षा परख एप के माध्यम से निपुण लक्ष्य, लर्निंग आउट कम पर आधारित आकलन के लिए कराई जाएगी। बीईओ ने परीक्षा तिथियों को बच्चों की शत-प्रतिशत के लिए अभिभावकों के साथ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों से अपील भी की है। रविवार को विद्यालय खोलकर बीएलओ के सहयोग से अभिभावकों से संपर्क करने का निर्देश दिया। बीआरसी पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मोबाइल नंबर 7992192189, 9935049954 व 8009003902 पर कंट्रोल रूम में क्रियाशील रहेंगे