राज्य परियोजना कार्यालय, समय शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या सामुन्सहरु / पी०टी०एम० / 5526 / 2024-25 दिनांक 12-09-2024 के द्वारा स्कूल चलो अभियान (द्वितीय चरण) के अन्तर्गत समस्त परिषदीय विद्यालयों में अभिभावक अध्यापक बैठक (पीटी०एम०) आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किए गये हैं, प्रबन्ध समिति के खाते में बैठक के आयोजन के लिए धनराशि 250/- की दर से लिमिट जनपद स्तर से निर्गत कर दी गई है।

- वरिष्ठ शिक्षिका के चार्ज न लेने पर नोटिस👆🏻
- अभी तक बीएसए कार्यालय द्वारा पारस्परिक स्थानान्तरण का वेरिफिकेशन करने वाले जनपदों की सूची—
- निपुण भारत चैम्पियन पुरस्कारों की घोषणा के संबंध में
- Primary ka master: म्यूच्यूअल स्थानांतरण 🤝 आप दिए गए लिंक के माध्यम से यह जांच सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं।👇
- चंदौली : एआरपी की काउंसलिंग के संबंध में।।