NAS परीक्षा के दौरान प्रधानाध्यापक/शिक्षक की भूमिका व उत्तरदायित्व
प्रधानाध्यापक/शिक्षक की भूमिका और उत्तरदायित्व
निर्धारित समय पर एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप सर्वेक्षण कराना।
सर्वेक्षण के दिन छात्रों एवं शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिती सुनिश्चित करना।
परीक्षा कक्ष में प्रकाश, वायू छात्रों के बैठने आदि की समुचित व्यवस्था करना।
सर्वेक्षण से पूर्व छात्रों द्वारा प्रश्न पत्र/ओ०एम०आर० शीट भरने का अभ्यास कराना।
छात्रों हेतु अतिरिक्त बॉल पेन (काला / नीला) की व्यवस्था।
प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल प्रश्नावाली (SQ) पूर्ण करना।
सम्बंधित विषय शिक्षक द्वारा शिक्षक प्रश्नावली (TQ) पूर्ण करना।
फिल्ड इन्वेस्टिगेटर, सी.बी.एस.ई. पर्यवेक्षक से समुचित सहयोग एवं समन्वयन स्थापित करना। ZO
सर्वेक्षण निष्पक्ष पारदर्शी एवं सहज दृष्टिकोण से सम्पन्न कराना