राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली शिक्षामित्र: नई परिभाषित अंशदान योजना (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) लागू किये जाने संबंधी राज्य सरकार की अधिसूचना से पूर्व पद/रिक्तियों के सापेक्ष चयनित सरकारी सेवक जिनको पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किये जाने हेतु पूर्व में शिक्षामित्र पद पर सेवा दे चुके नियुक्त स०अ० के विकल्प पत्र भरने की व्यवस्था के सम्बन्ध में।
254