प्रयागराज, । सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) कला 2016 और टीजीटी जीव विज्ञान के साक्षात्कार क्रमश: 27 और 28 नवंबर को कराए जाएंगे। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने साक्षात्कार आयोजित कराने के लिए गठित कमेटी की सिफारिश के आधार पर तारीखें तय कर दी हैं। टीजीटी कला के लिए उन 31 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जा रहा है जिन्हें इंटर में प्राविधिक कला विषय नहीं होने पर तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने लिखित परीक्षा में पास होने के बावजूद बाहर कर दिया था।
हाईकोर्ट के निर्देश पर इनके साक्षात्कार कराए जाएंगे। हाईकोर्ट के आदेश पर ही टीजीटी बायो 2011 का साक्षात्कार 28 को प्रस्तावित है। चयन बोर्ड ने 83 पदों के लिए 18 नवंबर 2011 को विज्ञापन जारी किया था। पांच साल बाद 17 जुलाई 2016 को लिखित परीक्षा कराई गई। हाईकोर्ट की सख्ती पर चयन बोर्ड ने आठ जनवरी 2023 को टीजीटी बायो 2011 की लिखित परीक्षा का परिणाम तो घोषित कर दिया लेकिन साक्षात्कार नहीं हो सका क्योंकि तब तक चयन बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल का पूरा हो गया था।
- स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम दो चरणों में चलेगा
- विदेश से फोन आया तो स्क्रीन पर दिखेगा अंतरराष्ट्रीय कॉल, इन नंबरों से सावधान
- ज्ञान व चेतना का केंद्र बनेंगे पीएम श्री स्कूल
- जनपद स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता 2024
- कर्तव्य के प्रति लापरवाह शिक्षक सस्पेंड,महापुरुषों के प्रति अपमान जनक टिप्पणी करने का भी है आरोप
इतना समय बीतने के बाद विज्ञापित 83 पदों का सत्यापन कराने पर 35 ही रिक्त मिले थे। उधर, नए आयोग के गठन के बाद पांच सितंबर को हुई पहली बैठक में अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की ओर से गठित कमेटी ने रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला कि टीजीटी बायो 2011 के रिकॉर्ड तो पहले ही रद्दी में बिक चुके हैं। उसके बाद आयोग ने कंप्यूटर फर्म से रिकॉर्ड मंगवाए और अब साक्षात्कार कराने जा रहा है।