प्रतापगढ़। बोर्ड परीक्षा की तरह प्राइमरी स्कूलों के बच्चे
रिपोर्ट कार्ड ऑनलाइन देख सकेंगे। स्कूल महानिदेशक
कंचन वर्मा ने पत्र भेजकर बीएसए को निर्देश जारी किया है। जिले के प्राइमरी स्कूलों में यह व्यवस्था पहली बार लागू की जा रही है। कथा एक से आठवीं तक के बच्चों का रिपोर्ट कार्ड प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
इसके लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने बीएसए को ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने 2019 में प्रेरणा पोर्टल का शुभारंभ किया था। इसका मकसद बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और प्राइमरी स्कूल के बच्चों को कौशल प्रदान करना था।
पोर्टल पर प्राइमरी स्कूलों के बच्चों का पूरा ब्योरा अपलोड है। हर स्कूल में इस पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है। अब इसी पोर्टल पर बच्चों का रिपोर्ट कार्ड ऑनलाइन बनाया जाएगा। पोर्टल पर विकल्प आ गया है। इसमें बच्चे का नाम, कक्षा, लिंग, जन्मतिथि, पिता का नाम, एसआर नंबर दर्ज करना होगा। यह सारा ब्योरा शिक्षक अपलोड करेंगे। परीक्षा परिणाम में दो टर्म के नंबर जोड़े जाएंगे। इसके बाद रिपोर्ट कार्ड अपलोड किया जाएगा।
बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूलों में रिजल्ट के ऑनलाइन करने की कार्यवाही शुरू हो गई है। रिपोर्ट कार्ड में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की पहचान कर उसमें सुधार किए जाएंगे। संवाद