मंडी धनौरा (अमरोहा)। क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में दूसरे समुदाय के शिक्षक ने कक्षा नौ की दो छात्राओं से प्रेम का इजहार कर दिया। छात्रा की शिकायत पर बुधवार को कॉलेज पहुंचे परिजनों और बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने भाग रहे शिक्षक को दौड़कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लिया है। देर शाम पुलिस ने शिक्षक सहिद के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं कॉलेज प्रबंधक ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। उधर, देरशाम तक पीड़िता के परिजन और कार्यकर्ता आरोपी पर कार्रवाई की मांग पर थाने में जुटे रहे।
- अब मनमानी छुट्टी नहीं ले पाएंगे डिग्री शिक्षक, मेडिकल लीव पर भी शिकंजा, जान लें UGC नए नियम
- HMPV वायरस: कोविड जैसी सावधानियां बरतें, जानें क्यों है ये खतरनाक
- खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, शिक्षामित्र की मौत
- टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को सुपर टेट से मिले छूट, कार्यानुभव और योग्यता के आधार पर सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाए
- दिनांक 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाये जाने के संबंध में।
मंडी धनौरा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में संभल जिले के एचोंड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के नंदपुर बीटा गांव निवासी सहिद गणित पढ़ाता है। वह कक्षा नौ का क्लास टीचर भी है। आयोग से चयनित इस शिक्षक पर कक्षा नौ की एक छात्रा ने आरोप लगाया। कहा, 15 दिन पहले शिक्षक ने उसे प्रेम का इजहार किया। छात्रा ने घर जाकर अपनी मां की इसकी जानकारी दी। इस पर छात्रा मां ने कॉलेज में पहुंचकर उप प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत की। लेकिन, परिजनों ने मामले में कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। आरोप है कि आठ दिन पहले शिक्षक ने फिर छात्रा से शादी करने और उसके पढ़ाई का खर्च उठाने की बात कही। इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक ने एक और छात्रा से भी प्रेम का इजहार किया था।
छात्रा ने पिता से शिक्षक की शिकायत की तो वह बुधवार को परिजन और बेटी के साथ कॉलेज पहुंचे और प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत की। मामले में आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई न होने पर लोगों आक्रोशित हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद और विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने प्रधानाचार्य कक्ष के बाहर जमकर हंगामा किया और आरोपी शिक्षक को बुलाने की मांग की। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पुलिस के साथ कॉलेज पहुंचे। उधर, आक्रोशित कार्यकर्ताओं को देखकर आरोपी शिक्षक कॉलेज में छिप गया।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने शिक्षक को कॉलेज में तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। प्रधानाचार्य ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि शिक्षक को छुट्टी के बाद कार्यालय में बुलाया जाएगा। उधर, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कॉलेज की छुट्टी कर दी गई। छुट्टी के बाद भी शिक्षक के नहीं आने पर कार्यकर्ताओं और छात्राओं के परिजनों का गुस्सा भड़क गया। उनकी प्रधानाचार्य और स्टाफ से जमकर नोकझोंक हुई। शिक्षक के नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं ने अंदर से कॉलेज का अंदर से ताला लगा दिया और चेतावनी दी कि जब तक शिक्षक नहीं मिलेगा, कोई भी शिक्षक घर नहीं जाएगा। कुछ देर बाद आरोपी शिक्षक कॉलेज की बिल्डिंग से कूदकर भागने लगा तो कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया। वहीं, पुलिस ने शिक्षक को कार्यकर्ताओं से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।
पुलिस सूझबूझ और तत्परता भीड़ से बचाया शिक्षक
पुलिस ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए हालात संभाल लिए। मामले को लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता व छात्राओं के परिजन आक्रोशित थे। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया और पहले ही अपनी गाड़ी कॉलेज में ले जाकर खड़ी कर दी। जैसे ही आरोपी शिक्षक को लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और गाड़ी में बैठाकर थाने ले आई।
प्रबंधन को छात्राें के उग्र होने का डर
कॉलेज का स्टाफ एक ओर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का आक्रोश झेल रहा था तो दूसरी ओर उसे छात्रों के उग्र होने का खतरा सता रहा था। कॉलेज में करीब दो हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। बड़ी संख्या में छात्राएं घटना के समय कॉलेज में मौजूद थीं। छात्र भी अपने कक्षाओं से बाहर का नजारा देख रहे थे। प्रधानाचार्य ने गंभीरता देखते हुए कॉलेज की छुट्टी कर दी। पुलिस ने अपनी मौजूदगी में विद्यार्थियों को कॉलेज से बाहर निकाला।
बदनामी के डर से पहले पिता को नहीं दी थी जानकारी
पंद्रह दिन पहले छात्रा ने घर मां को शिक्षक के प्रेम का इजहार करने जानकारी दी। बेटी और मां ने पहले तो पिता को इसकी जानकारी नहीं दी। वहीं, शिक्षक ने दोबारा छात्रा से शादी करने की बात कही तो उनसे पिता को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने कॉलेज पहुंचकर प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत की।
– कॉलेज में इस तरह की घटना निंदनीय है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। -हेमंत सारस्वत, प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दल गोरक्षा प्रकोष्ठ
– शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट प्रबंधक और जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित कर दी गई है। आरोपी शिक्षक का चयन आयोग द्वारा किया गया है। – सुधाकर सिंह, प्रधानाचार्य
एक लाख का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव
मंडी धनौरा क्षेत्र एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 14 वर्षीय 9वीं की छात्रा से प्रेम का इजहार करने वाले संभल निवासी शिक्षक सहिद के खिलाफ पुलिस ने छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि पीड़िता के पिता का आरोप है कि आरोपी शिक्षक सहिद ने उनकी नाबालिग बेटी को एक लाख रुपये का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाया है। आरोपी शिक्षक ने छात्रा को परीक्षा में फेल करने का दबाव बनाकर छेड़खानी भी की। छेड़खानी की घटना से छात्रा डरी हुई है। सीओ के मुताबिक आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बृहस्पतिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा