लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए एक बार फिर से अभियान तेज किया जाएगा। इसके लिए बुलावा टीम से लेकर शिक्षकों, अधिकारियों को भी घर-घर जाने के निर्देश बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से संबंधित अधिकारियों को बैठक में दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार वर्तमान में प्रवेश लेने वाले छात्रों में से 55-60 फीसदी बच्चे ही स्कूल आ रहे हैं। जबकि विभाग की ओर से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूल तक लाने और स्कूल में पूरा समय देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी के तहत हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा निदेशालय ने

- 20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय
- हर महीने मिड-डे-मील के नमूनों की होगी जांच
- गर्मी की छुट्टियों में बच्चे बनेंगे राम-लक्ष्मण, रामायण से सीखेंगे भारतीय संस्कृति के तत्व
- यूपी में 18 मई तक जबरदस्त गर्मी, दिन झुलसाएंगे, रात भी तपेगी
- पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत छात्रों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन के अन्तर्गत माह-मार्च, 2025 में उपलब्ध करायी गयी धनराशि के सापेक्ष उपभोग की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाकर 75 से 80 फीसदी तक करना है।
निदेशालय ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि इसके लिए बच्चों के घर बुलावा टीमें भेजी जाएं। इसके बाद भी अगर बच्चे या अभिभावक इसके लिए न तैयार हों तो ऐसे बच्चों को चिह्नित कर शिक्षक उनके घर जाएं और बातचीत करें। इस दौरान अभिभावकों को डीबीटी समेत अन्य योजनाओं की जानकारी व पढ़ाई के फायदे भी बताएंगे। इस अभियान की निरंतर प्रगति जानने और इसकी सूचना भी बेसिक शिक्षा निदेशालय को भेजना होगा। ब्यूरो