लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए एक बार फिर से अभियान तेज किया जाएगा। इसके लिए बुलावा टीम से लेकर शिक्षकों, अधिकारियों को भी घर-घर जाने के निर्देश बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से संबंधित अधिकारियों को बैठक में दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार वर्तमान में प्रवेश लेने वाले छात्रों में से 55-60 फीसदी बच्चे ही स्कूल आ रहे हैं। जबकि विभाग की ओर से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूल तक लाने और स्कूल में पूरा समय देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी के तहत हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा निदेशालय ने
- डीएलएड. द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अब मार्च माह के तीसरे सप्ताह में संपन्न होगी💥💯✅
- निरीक्षण में नौ हेडमास्टर सहित 71 अनुपस्थित मिले
- 30 सहायक अध्यापक मिले अनुपस्थित दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त की गई
- आरटीई से 1800 बच्चों को प्रवेश
- एक करोड़ रुपये तक की प्रापर्टी पर महिलाओं को मिलेगी स्टांप छूट
निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाकर 75 से 80 फीसदी तक करना है।
निदेशालय ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि इसके लिए बच्चों के घर बुलावा टीमें भेजी जाएं। इसके बाद भी अगर बच्चे या अभिभावक इसके लिए न तैयार हों तो ऐसे बच्चों को चिह्नित कर शिक्षक उनके घर जाएं और बातचीत करें। इस दौरान अभिभावकों को डीबीटी समेत अन्य योजनाओं की जानकारी व पढ़ाई के फायदे भी बताएंगे। इस अभियान की निरंतर प्रगति जानने और इसकी सूचना भी बेसिक शिक्षा निदेशालय को भेजना होगा। ब्यूरो