सौरिख (कन्नौज), । थाना क्षेत्र के खड़िनी गांव में कोचिंग में पढ़ाई के दौरान पांच वर्षीय मासूम छात्रा को टीचर द्वारा बेरहमी से बाल खींचकर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने कोचिंग संचालक को हिरासत में ले लिया। हालांकि ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
नसीरपुर निवासी ज्ञानेंद्र खड़िनी में मामा के मकान में कोचिंग चलाता है। वह क्षेत्र के नगला तोरन गांव में रहता है। ‘एक्स’ पर किसी ने कोचिंग में कक्षा दो की छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया।

पीठ पर डंडे से वार किए वीडियो में ज्ञानेंद्र एक बच्ची को बाल पकड़कर बेरहमी से पीट रहा है। बच्ची की पीठ पर उसने डंडे भी बरसाए। डर के कारण वह बेड के नीचे छिप जाती है तो शिक्षक दूसरे बच्चे से उसे खिंचवाकर बाहर निकालने को कहता है।
- दूरस्थ बीएड प्रवेश
- BPSC परीक्षा कैलेंडर 2025 हुआ जारी , देखें
- RRB ALP Upcoming Vacancies 2025, Total Vacancies – 9970, देखें नोटीफिकेशन
- राहुल पाण्डेय अविचल की कलम से आज की सुनवाई का सारांश
- सुप्रीम कोर्ट सुनवाई अपडेट (पदोन्नति प्रकरण) ✍️ राघवेन्द्र पाण्डेय की कलम से
बच्चा उसे खींचकर बाहर निकालता है। शिक्षक फिर बच्ची की पिटाई करना शुरू कर देता है। सूत्रों के अनुसार कोचिंग में छात्रा शिक्षक के पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाई थी। इसलिए उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। बच्ची के परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने मामले का स्वत संज्ञान लेकर आरोपी शिक्षक ज्ञानेंद्र को हिरासत में ले लिया।