देवरिया। बीआरसी देवरिया सदर क्षेत्र के शिक्षक और एआरपी विभागीय आदेशों की अवहेलना करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।
जिले के परिषदीय स्कूलों में 27 व 28 नवंबर को निपुण असेसमेंट टेस्ट और चार दिसंबर को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की परीक्षा आयोजित होने वाली है। इस संबंध में 22 नवंबर को खंड शिक्षाधिकारी ने बैठक बुलाई थी। इसमें 38 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व तीन एआरपी ने शामिल होना ही जरुरी नहीं समझा।
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
अब बीईओ ने इन सभी को नोटिस जारी किया है। देवरिया सदर के समस्त प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, एसआरजी एवं एआरपी की बैठक 22 नवंबर को दोपहर तीन बजे से निर्धारित की गई थी।
इसमें 15 बिंदुओं की समीक्षा के साथ-साथ आगामी 27-28 नवंबर व चार दिसंबर क्रमशः एनएटी व एनएएस जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा की जानी थी। खंड शिक्षाधिकारी बताया कि पंजिका के अवलोकन करने पर पता चला।