प्रयागराज, । प्रतियोगी छात्रों के नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) के विरोध के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 प्रारंभिक परीक्षा और समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 प्रारंभिक परीक्षा दो दिन में ही कराने का निर्णय लिया है।
आयोग ने साफ किया है कि दो दिन परीक्षा कराने के कारण होने वाला नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) कंप्यूटर के माध्यम से पूरे पारदर्शी तरीके से होगा।
इसमें छात्रहित से किसी कीमत पर कोई समझौता नहीं होगा।
- Teacher diary: दिनांक 22 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- आंगनबाड़ी केंद्र है या गांव का खलिहान
- बच्चों के इंटरनेट चलाने पर ढाई अरब रुपये जुर्माने का प्रस्ताव
- सलाह: डिजिटल कंटेंट को बच्चों का अभिभावक न बनने दें
- सहमति वाला रिश्ता शादी तक न पहुंचना अपराध नहीं… सिर्फ ब्रेकअप पर नहीं चल सकता मुकदमा
अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पीसीएस प्री 7-8 दिसंबर, आरओ/एआरओ 2023 की पुनर्परीक्षा 22-23 दिसंबर को होगी। आरओ/एआरओ में पहले ही दो पेपर एक किया जा चुका है, इसलिए इसकी प्रारंभिक परीक्षा तीन पालियों या डेढ़ दिन में ही हो जाएगी