प्रयागराज, । प्रतियोगी छात्रों के नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) के विरोध के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 प्रारंभिक परीक्षा और समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 प्रारंभिक परीक्षा दो दिन में ही कराने का निर्णय लिया है।
आयोग ने साफ किया है कि दो दिन परीक्षा कराने के कारण होने वाला नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) कंप्यूटर के माध्यम से पूरे पारदर्शी तरीके से होगा।
इसमें छात्रहित से किसी कीमत पर कोई समझौता नहीं होगा।
- बीएसए ने शिक्षिका को दिया नोटिस
- Primary ka master: अपार आईडी बनाने में रुचि नहीं ले रहे स्कूल, मात्र डेढ़ लाख बनीं
- केयर टीम ने शिक्षकों की याद में किया पौध रोपण
- Cyber Update : Jump Technic वाले इस नए स्कैम से बच के रहना
- Teacher diary: दिनांक 21 जनवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पीसीएस प्री 7-8 दिसंबर, आरओ/एआरओ 2023 की पुनर्परीक्षा 22-23 दिसंबर को होगी। आरओ/एआरओ में पहले ही दो पेपर एक किया जा चुका है, इसलिए इसकी प्रारंभिक परीक्षा तीन पालियों या डेढ़ दिन में ही हो जाएगी