प्रयागराज, । प्रतियोगी छात्रों के नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) के विरोध के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 प्रारंभिक परीक्षा और समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 प्रारंभिक परीक्षा दो दिन में ही कराने का निर्णय लिया है।
आयोग ने साफ किया है कि दो दिन परीक्षा कराने के कारण होने वाला नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) कंप्यूटर के माध्यम से पूरे पारदर्शी तरीके से होगा।
इसमें छात्रहित से किसी कीमत पर कोई समझौता नहीं होगा।
- बाढ़ में बहे गांव और बंद चीनी मिल के छह स्कूलों का विलय
- Primary ka master: NOC की शर्त अब भी शिक्षकों के तबादले की बड़ी बाधा
- NAT मॉक टेस्ट के दौरान अफसर करेंगे निरीक्षण, बच्चों को घर जैसा माहौल देने की कवायद
- तीन दिन में जाएगा फोन, छह दिन में घर पहुंचेंगे हेडमास्टर
- स्कूल जाते वक़्त गोली मारकर उपप्रधानाचार्य की हत्या, कैमरे में कैद हुई वारदात, पुलिस कर रही जांच
अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पीसीएस प्री 7-8 दिसंबर, आरओ/एआरओ 2023 की पुनर्परीक्षा 22-23 दिसंबर को होगी। आरओ/एआरओ में पहले ही दो पेपर एक किया जा चुका है, इसलिए इसकी प्रारंभिक परीक्षा तीन पालियों या डेढ़ दिन में ही हो जाएगी