शिक्षक संगठनों ने चलाया विरोध अभियान
बेसिक शिक्षा विभाग के इस निर्णय को लेकर शिक्षक संगठनों व डीएलएड पास युवाओं ने भी एक्स पर इसके विरोध में अभियान चला रखा था। उन्होंने कहा कि इससे एक तरफ जहां काफी लोग बेरोजगार होंगे वहीं नए को रोजगार के अवसर भी नहीं मिलेंगे।

- 20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय
- हर महीने मिड-डे-मील के नमूनों की होगी जांच
- गर्मी की छुट्टियों में बच्चे बनेंगे राम-लक्ष्मण, रामायण से सीखेंगे भारतीय संस्कृति के तत्व
- यूपी में 18 मई तक जबरदस्त गर्मी, दिन झुलसाएंगे, रात भी तपेगी
- पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत छात्रों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन के अन्तर्गत माह-मार्च, 2025 में उपलब्ध करायी गयी धनराशि के सापेक्ष उपभोग की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान में हर एक किलोमीटर व हर गांव में विद्यालय खोलने की बात कही गई थी। ताकि बेटियों को उनके घर के पास शिक्षा मिल सके। स्कूल बंद करने की जगह छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।