लखनऊ। संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के केन्द्र भी पूर्व की भांति यूपी बोर्ड की तर्ज पर तय होंगे। परीक्षा केंद्र निर्धारण में राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद एडेड संस्कृत विद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज और एडेड माध्यमिक विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा। इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ी तो बेहतर संसाधन वाले वित्तविहीन संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा।
- बीएसए ने शिक्षिका को दिया नोटिस
- Primary ka master: अपार आईडी बनाने में रुचि नहीं ले रहे स्कूल, मात्र डेढ़ लाख बनीं
- केयर टीम ने शिक्षकों की याद में किया पौध रोपण
- Cyber Update : Jump Technic वाले इस नए स्कैम से बच के रहना
- Teacher diary: दिनांक 21 जनवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
जो विद्यालय यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बने होंगे, वहां पर संस्कृत बोर्ड परीक्षा के केंद्र नहीं बनेंगे। परीक्षा के लिहाज चयनित परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा मानकों की भी जांच की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक स्वयं या उनके अधीनस्थ राजपत्रित पदाधिकारियों की टीम विद्यालयों का सत्यापन करेंगे। साथ ही इसमें सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकॉर्डर, राउटर, डीवीआर, हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन, डबल लॉक अलमारी, बाउंड्रीवाल, क्लास रूम फर्नीचर आदि की जांच करेंगे।