लखनऊ। संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के केन्द्र भी पूर्व की भांति यूपी बोर्ड की तर्ज पर तय होंगे। परीक्षा केंद्र निर्धारण में राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद एडेड संस्कृत विद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज और एडेड माध्यमिक विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा। इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ी तो बेहतर संसाधन वाले वित्तविहीन संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा।
- अब जीएनएम में प्रवेश परीक्षा से होगा दाखिला
- बिना पद के ही जीआईसी में प्रवक्ता की हुई तैनाती
- आठवें वेतन आयोग की घोषणा नहीं हुई तो जनवरी से आंदोलन
- कक्षा दो के छात्र को पीटने वाले शिक्षक को तीन साल का कारावास, लगाया जुर्माना
- पछुआ चलते ही गिरा पारा, सर्दी ने दी दस्तक
जो विद्यालय यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बने होंगे, वहां पर संस्कृत बोर्ड परीक्षा के केंद्र नहीं बनेंगे। परीक्षा के लिहाज चयनित परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा मानकों की भी जांच की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक स्वयं या उनके अधीनस्थ राजपत्रित पदाधिकारियों की टीम विद्यालयों का सत्यापन करेंगे। साथ ही इसमें सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकॉर्डर, राउटर, डीवीआर, हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन, डबल लॉक अलमारी, बाउंड्रीवाल, क्लास रूम फर्नीचर आदि की जांच करेंगे।