नई दिल्ली, । मौजूदा पैन कार्ड धारकों को उन्नत प्रणाली यानी पैन 2.0 के अंतर्गत नए पैन बनवाने के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने मंगलवार को उन सभी सवालों के जवाब दिए हैं जो केंद्र की तरफ से स्वीकृत पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद उठ रहे थे। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 2.0 के तहत ई-पैन पंजीकृत मेल आईडी पर भेजे जाएंगे। भौतिक पैन कार्ड के लिए 50 रुपये शुल्क के साथ आवेदन करना होगा।
- 17 फरवरी 2025 से डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराए जाने के संबंध में आदेश व प्रदेश स्तर विद्यालय लिस्ट हुई जारी, देखें लिस्ट
- Primary ka master: राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में।
- आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों से पहले 2 बार डीए! केंद्रीय कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा
- जनपद – बस्ती के लोकप्रिय वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय द्वारा कार्यालय के समस्त पटल सहायकों को निर्देश जारी किये है कि प्रत्येक महीने के अन्तिम दिवस में ही कोषागार में वेतन बिल रिसीब करा दिया जाये जिससे हर महीने एक तारिक को वेतन पोस्ट हो जाये…
- रेलवे प्राथमिक शिक्षक से बीएड बाहर
भारत के बाहर कार्ड की डिलीवरी के लिएआवेदक को 15 रुपये के साथ वास्तविक भारतीय डाक शुल्क भी देना होगा। बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि नए पैन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। मौजूदा पैन कार्ड (पैन 2.0) के तहत पूरी तरह से वैध बने रहेंगे। कोई भी पैन तब तक नहीं बदला जाएगा, जब तक पैन धारक कोई अपडेट एवं सुधार नहीं चाहता है। मौजूदा पैन धारक अपने मौजूदा पैन विवरण जैसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता या नाम, जन्म तिथि आदि में कोई सुधार या बदलाव करना चाहते हैं, तो वह बदलाव के लिए आधार आधारित ऑनलाइन सुविधा का निशुल्क लाभ उठा सकते हैं।